केंद्रीय विद्यालय कमला नेहरू नगर में चल रहा है 12 दिवसीय कबड्डी और हैडबॉल का प्रशिक्षण शिविर 

केंद्रीय विद्यालय कमला नेहरू नगर में चल रहा है 12 दिवसीय कबड्डी और हैडबॉल का प्रशिक्षण शिविर 

दी न्यूज़ एशिया समाचार सेवा।

51वी केंद्रीय विद्यालय संगठन राष्ट्रीय खेल कूद प्रतियोगिता 2022 से पूर्व लगा 12 दिवसीय कबड्डी और हैंडबाल का प्रशिक्षण शिविर 

केंद्रीय विद्यालय कमला नेहरू नगर में चल रहा है 12 दिवसीय कबड्डी और हैडबॉल का प्रशिक्षण शिविर 

51वी कैन्द्रीय विद्यालय संगठन राष्ट्रीय खेल कूद प्रतियोगिता 2022 से से पूर्व गाजियाबाद के  केंद्रीय विद्यालय कमला नहेरु नगर में  हैंडबॉल एवम कबड्डी का 12 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर दिनाँक 2-10-2022 से 13-10-2022 तक लगया गया है । जिससे कि चयनित खिलाड़ियों को प्रतियोगिता से पूर्व शारीरिक एवम मानसिक रूप से मजबूत किया जा सके। साथ ही खेल की तकनीकी बारीकियों से भी रूबरू कराया जा सके हैंडबाल प्रतियोगिता में बालक 17 वर्ग के  बुलंदशहर , आगरा , अलीगढ़ कैन्द्रीय विद्यालय के  लगभग 16 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे । जबकिं कबड्डी में आगरा संभाग के कैन्द्रीय विद्यालय आगरा नंबर 1 ,एनटीपीसी दादरी , बुलंदशहर , एम.आर .एन , मथुरा , मथुरा केंट से बालक 17 वर्ग से लगभग 12 खिलाड़ी भाग लगे खिलाड़ियों को कबड्डी का प्रशिक्षण गुजरात जॉइंट के प्रो कबड्डी खिलाड़ी ललित चौधरी की देखरेख में दिया जा रहा है जबकि हैडबॉल का प्रशिक्षण हिमांशू तंवर जो कि एन आई एस पटियाला एवम 2019-20 की सीनियर नेशनल चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडलिस्ट है कि निरीक्षण में दिया जा रहा है प्रशिक्षण शिविर संचालन समिति में पार्थ सिंह ( शारीरिक शिक्षक ) प्रथम पाली  , अवधेश कुमार यादव ( शारीरिक शिक्षक ) द्वितीय पाली , कोच मोहित चौधरी ,सुमित कुमार यादव प्रथम पाली एवम कोच रोहित चौधरी द्वितीय पाली भी शामिल है केंद्रीय विद्यालय कमला नेहरू नगर की प्राचार्य श्रीमती हुस्ना बानो  के कुशल मार्गदर्शन एवम दिशा निर्देशन ने सभी खिलाड़ियों को उच्च कोटि का प्रशिक्षण कोच द्वारा दिया जा रहा है प्राचार्य ने बताया कि आगामी प्रतियोगिता में कबड्डी और हैडबॉल के सभी चयनित खिलाड़ी बेहतरीन खेल का प्रदर्शन कर केन्द्रीय विद्यालय आगरा संभाग एवम केंद्रीय विद्यालय संगठन का नाम रोशन करेगे ।