विशेष लोक अदालत में किया गया 332 वाद का निस्तारण

विशेष लोक अदालत में किया गया 332 वाद का निस्तारण

दी न्यूज ऐशिया समाचार सेवा

विशेष लोक अदालत में किया गया 332 वाद का निस्तारण

 
जनपद स्तर पर राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिकतम वाद निस्तारण हेतु प्रशासनिक अधिकारीगण के साथ किया गया प्री-ट्रायल बैठक का आयोजन

राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिकतम वाद निस्तारण हेतु नोडल अधिकारी की अध्यक्षता में चौदह न्यायालय भवन के सभागार कक्ष में किया गया प्री-ट्रायल बैठक का आयोजन


मेरठ ।राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली व उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार दिनांक 11 फरवरी, 2023 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन जनपद न्यायालय मेरठ में किया जायेंगा। आज माननीय जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मेरठ के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक संख्या में वाद का निस्तारण किये जाने हेतु प्रशासनिक अधिकारीगण के साथ प्री-ट्रायल बैठक का आयोजन चौदह न्यायालय भवन के सभागार कक्ष में किया गया।
 
अपर जिला एवं न्यायाधीश/नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत श्री ब्रिजेश मणि त्रिपाठी द्वारा उपस्थित समस्त अधिकारियों को राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक संख्या में वाद निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया। आज आयोजित विशेष लोक अदालत में 332 वाद का निस्तारण किया गया।
बैठक में अमित कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन), सुमित कुमार जिला सूचना अधिकारी, श्री कुलदीप सिंह ए.आर.टी.ओ० (सम्भागीय परिवहन विभाग) अमित कुमार यादव, अपर आयुक्त (वाणिज्य कर विभाग) श्री महेश कुमार दीक्षित अपर नगर मजिस्ट्रेट तृतीय श्री नवनीत गोयल, अपर नगर मजिस्ट्रेट चतुर्थ श्री जितेन्द्र कुमार नायब तहसीलदार मवाना, श्री जतिन गोस्वामी नायब तहसीलदार सरधना  दिनेश चन्द्रा पूर्ति निरीक्षक (खाद्य एवं रसद विभाग) तथा श्री सत्येन्द्र कुमार राय, निरीक्षक यातायात आदि उपस्थित रहे।