त्वचा एवं गुप्त रोग विभाग में सफेद दाग को हटाने की सर्जरी

त्वचा एवं गुप्त रोग विभाग में सफेद दाग को हटाने की  सर्जरी

दी न्यूज़ एशिया समाचार सेवा।

त्वचा एवं गुप्त रोग विभाग में सफेद दाग को हटाने की सर्जरी

मेरठ । लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज मेरठ के त्वचा एवं गुप्त रोग विभाग में सफेद दाग को हटाने की सर्जरी हुयी।मेडिकल कॉलेज के मीडिया प्रभारी डॉ वी डी पाण्डेय ने बताया कि सोनी ( बदला हुआ नाम) उम्र 20 वर्ष निवासी नगला जनपद मेरठ 6 महीने से विभाग में परामर्श ले रही थी। 15 दिन पहले डॉ प्रज्ञा विभागाध्यक्ष त्वचा रोग ने ऑपरेशन कर सफेद दाग को पूर्णतया समाप्त करने का निर्णय लिया। डॉ प्रज्ञा एवं उनकी टीम के डॉक्टर पवन, डॉ सुप्रिया ने मरीज के पैर की स्किन का ग्राफ्ट लगाकर मरीज के चेहरे पे हो रहे सफेद दाग को समाप्त कर दिया। यह ऑपरेशन 3.30 घंटे चला। आगामी 2 से 3 महीनों में मरीज की त्वचा सामान्य हो जाएगी। प्रधानाचार्य डॉ आर सी गुप्ता ने त्वचा रोग विभाग ने सभी डॉक्टरों को सफल ऑपरेशन के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।