शरद गोस्वामी गैंग के 2 मोबाइल लुटेरे गिरफ्तार

शरद गोस्वामी गैंग के 2 मोबाइल लुटेरे गिरफ्तार

दी न्यूज़ एशिया समाचार सेवा।

शरद गोस्वामी गैंग के 2 मोबाइल लुटेरे गिरफ्तार

वेस्ट यूपी से लूटे 14 महंगे मोबाइल बरामद, वेश बदलकर छिप जाते थे लुटेरे

मेरठ।  कंकरखेड़ा थाना पुलिस ने शरद गोस्वामी गैंग के 2 मोबाइल लुटेरों को गिरफ्तार किया है। दोनों लुटेरे मोबाइल लूटकर वेश बदलकर छिप जाते थे। बृहस्पतिवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने सोनू और समीर नाम के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। लुटेरों के पास से 14 महंगे मोबाइल सेट भी बरामद हुए हैं।

 पुलिस ने पुलिस चैकिंग के दौरान सरधना जंगैठी गेट के पास से दोनों को पकड़ा है। सोनू पुत्र असगर निवासी समर गार्डन, समीर पुत्र सब्बीर निवासी समर गार्डन को गिरफ्तार किया है। इसमें समीर पर विभिन्न थानों में 8 से अधिक और सोनू पर 18 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। दोनों लुटेरे भागने की फिराक में थे लेकिन पुलिस की गिरफ्त में आ गए।

आरोपी बोले हम शरद गोस्वामी गैंग से जुड़े

आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वह शरद गोस्वामी गैंग के सदस्य हैं पुलिस पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह मेरठ सहित आसपास जिलों में भी मोबाइल लूटते हैं। लूट के बाद लिसाड़ी गेट में किराए का मकान लेकर वहां छिप जाते हैं। जब पुलिस उनके ठिकानों का पता लगाती है तो इसी दौरान वह किराए का मकान बदलकर दूसरे स्थान पर रहने लगते हैं। पुलिस दोनों लुटेरों के बाकी साथियों की तलाश में जुट गई है।

कंकरखेड़ा इंस्पेक्टर उत्तम सिंह राठौर का कहना है कि दोनों शातिर किस्म के लुटेरे हैं। आरोपी वर्षों से मोबाइल लूट की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं आरोपियों ने ब्रह्मपुरी लालकुर्ती रेलवे रोड आदि क्षेत्रों से लाखों रुपए के मोबाइल लूटे थे। अपनी लोकेशन को बार-बार बदलते रहते थे।