जल अमूल्य हैं इसका संरक्षण करे।

जल अमूल्य हैं इसका संरक्षण करे।

दी न्यूज़ एशिया समाचार सेवा।

मेरठ । जल ही जीवन हैं । ना जाने कितनी संस्थाए जल संरक्षण का कार्य करती हैं और गाली गली घूम कर नगर नगर  घूमकर गांव गांव घूमकर जल संरक्षण का पाठ पड़ाती हैं और स्कूलों में जल संरक्षण का बच्चो को पाठ पड़ती हैं साथ ही जल ही जीवन हैं जल संरक्षण कितनी कार्यशालाये खुद जिलाधिकारी द्वारा की जाती रही हैं पर आज कलेक्ट्रेट की टंकी से ओवरफ्लो होते हुए पानी का हमारे तक वीडियो भेजकर किसी समाजसेवी ने बहते जल के लिए उनके दिल के दर्द को समझाकर हमसे साझा किया उसका  सही इस्तेमाल किया व केन का बंदोबस्त करके बहते जल को केन में भरकर पौधों को पानी दिया। पौधों की सेवा भी करी और साथ ही साथ जल का संरक्षण भी किया। 

जल संरक्षण संस्था द्वारा आज कलेक्ट्रेट की टंकी से ओवरफ्लो होते हुए पानी को कैन में भरकर पौधों को पानी दिया। पौधों की सेवा भी करी और साथ ही साथ जल का संरक्षण भी किया ।