व्यपारियो का हो रहा निरन्तर उत्पीड़न संयुक्त व्यापार समिति ने जताई आपत्ति

अवगत कराया कि हापुड़ अड्डा चौराहा से लेकर काली नदी तक, गढ़मुक्तेश्वर मार्ग के दोनों ओर हो रहे व्यावसायिक भू उपयोग एवं रोड वाइंडिंग RW के मानकों की वजह से व्यापारियों का निरंतर उत्पीडन हो रहा है

व्यपारियो का हो रहा निरन्तर उत्पीड़न संयुक्त व्यापार समिति ने  जताई आपत्ति

दी न्युज़ एशिया समाचार सेवा ।

मेरठ । संयुक्त व्यापार समिति का एक प्रतिनिधिमंडल महामंत्री विपुल सिंगल के नेतृत्व में श्रीमान मृदुल चौधरी उपाध्यक्ष , मेरठ विकास प्राधिकरण को प्रस्तावित महायोजना 2031 में गढ़मुक्तेश्वर मार्ग पर हापुड़ अड्डा चौराहा से लेकर काली नदी तक, सड़क के दोनो ओर हो रहे व्यावसायिक भू उपयोग, रोड वाइंडिंग RW से संबंधित  परिवर्तन न किये जाने पर आपत्ति दर्ज कराते हुए ज्ञापन देने पहुंचा।
अवगत कराया कि हापुड़ अड्डा चौराहा से लेकर काली नदी तक, गढ़मुक्तेश्वर मार्ग के दोनों ओर हो रहे व्यावसायिक भू उपयोग एवं रोड वाइंडिंग RW के मानकों की वजह से व्यापारियों का निरंतर उत्पीडन हो रहा है।

1. महायोजना 2021 तथा प्रस्तावित महायोजना 2031 के अनुसार गढ़मुक्तेश्वर मार्ग पर हापुड़ अड्डा चौराहा से लेकर काली नदी तक की एक ओर की भूमी मिश्रित तथा दूसरी ओर की भूमी व्यावसायिक भू उपयोग की श्रेणी में आती है। मौके पर सड़क के दोनों ओर पिछले 25 वर्षों से भी अधिक समय से व्यावसायिक गतिविधि होती चली आ रही है। महायोजना 2021 के अनुसार व्यावसायिक भू उपयोग                               
परिवर्तन कराने के लिए भू स्वामी को लाखों रुपये जमा करने की आवश्यकता होती है। इतना परिवर्तन शुल्क किसी भी दशा में कोई भी व्यवसायी अदा नहीं कर सकता है । यहाँ पर विगत वर्षों से लगातार व्यावसायिक भू उपयोग हो रहा है | अत: महायोजना 2031 में गढ़मुक्तेश्वर मार्ग पर हापुड़ अड्डा चौराहा से लेकर काली नदी तक मार्ग के दोनों ओर समानान्तर व्यावसायिक भू उपयोग करने की अपेक्षा की गई ।
2. महायोजना 2021 तथा प्रस्तावित महायोजना 2031 के अनुसार गढ़मुक्तेश्वर मार्ग पर सोहराब गेट बस अड्डे से नई सड़क तक 45 मीटर रोड वाइंडिंग RW चिन्हित की गयी है। मौके पर मात्र 32 से 37 मीटर सड़क उपलब्ध है। PWD के सर्वे द्वारा भी रोड वाइंडिंग RW  मात्र 36.5 मीटर से 37.5 मीटर है | कृपया महायोजना 2031 में गढ़मुक्तेश्वर मार्ग पर सोहराब गेट बस अड्डे से नई सड़क तक की रोड वाइंडिंग 36 मीटर करने को कहा|
3. जनहित में संज्ञान में यह भी लाया गया कि गढ़मुक्तेश्वर मार्ग पर हापुड़ अड्डा चौराहा से काली नदी तक लगभग 50 वर्षो से आबादी का क्षेत्र है और इस मार्ग पर विभिन्न रूप में मेरठ के नागरिक व्यापारिक गतिविधियों का संचालन करते आ रहे हैं । समय समय पर पुराने निर्मित स्थल को परिवर्तन कर नए निर्माण होते रहे हैं, यह एक स्वाभाविक प्रक्रिया के रूप में चलता रहा है।  गढ़मुक्तेश्वर मार्ग पर हापुड़ अड्डा चौराहा से लेकर काली नदी तक सभी पुराने निर्माणों के मानचित्र यथास्थिति में पास करने के प्रवधान को महायोजना 2031 में सम्मलित करने का निवेदन किया।


इस मौके पर संयुक्त व्यापार समिति के अध्यक्ष नवीन अग्रवाल, महामंत्री विपुल सिंघल, कोषाध्यक्ष मनोज गुप्ता उपस्थित रहे।