कल सेंट मेरिज में एक्समा व 1997 के रजत जयंती बैच के छात्रों के संयुक्त तत्वाधान में ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया जाएगा

कल सेंट मेरिज में एक्समा व  1997 के रजत जयंती बैच के छात्रों के संयुक्त तत्वाधान में ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया जाएगा

दी न्यूज़ एशिया समाचार सेवा।

कल दिनांक 11 सितंबर 2022 को सेंट मैरिज एकेडमी स्कूल मेरठ कैंट के ऑडिटोरियम में स्कूल के पुरातन छात्रों की संस्था एक्समा तथा 1997 के रजत जयंती बैच के छात्रों के संयुक्त तत्वाधान में ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया जा रहा है। संस्था के अध्यक्ष ऐनुद्दीन शाह ने बताया कि इस कैंप में पुरातन छात्र, स्कूल में पढ़ रहे बच्चों के अभिभावक, स्कूल का स्टाफ, अध्यापक तथा अन्य कर्मचारी, उनके दोस्त रिश्तेदार अथवा शहर में कोई भी जो रक्तदान करना चाहता हो वह इस कैंप में  रक्तदान करने के लिए आ सकते हैं । यह कैंप स्कूल के ऑडिटोरियम में दिनांक 11 सिंतबर की सुबह 10:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक लगाया जाएगा। उपाध्यक्ष विपुल सिंघल ने बताया कि जो भी कैंप में प्रतिभाग कर  रक्तदान करना चाहते हैं वह ठीक से नाश्ता/ भोजन कर आएं तब रक्तदान करें।  ब्लड थिनर का सेवन करने वाले अथवा किसी बीमारी से ग्रसित  रोगी  रक्तदान ना करें। 20 साल से 60 साल तक के लोग रक्तदान कर सकते हैं। रक्तदान करने से पूर्व हेमोग्लोबिन की जांच  ठीक पाए जाने पर ही रक्तदान कर सकेंगे।
इस मौके पर एक्समा के अध्यक्ष ऐनुद्दीन शाह, उपाध्यक्ष विपुल सिंघल, निवर्तमान अध्यक्ष नीरज नारंग, सचिव अजय वर्मा, अंकित सिंघल,  अजय एंथनी, राजा बलूनी, सागर अग्रवाल, ललित नौटियाल  आदि उपस्थित रहे।