15 और 16 जुलाई को कपिल शर्मा शो में दिखाई देंगे मेरठ के जूनियर सनी दिओल

दी न्यूज एशिया समाचार सेवा |
15 और 16 जुलाई को कपिल शर्मा शो में दिखाई देंगे मेरठ के
जूनियर सनी दिओल
स्टार सनी दिओल के सामने मचाएंगे धमाल
मेरठ। जूनियर सनी देओल से प्रसिद्ध मेरठ के राजीव सिंह उर्फ जूनियर सनी दिओल 15 या 16 जुलाई रात 9.30 बजे को कपिल शर्मा शो में धमाल मचाएंगे। राजीव सिंह शो में बॉलीवुड के सुपरस्टार अभिनेता सनी देओल और अमीषा पटेल के साथ नजर आएंगे। सनी देओल और अमीषा पटेल शो में अपनी फिल्म गदर टू को प्रमोशन करने पहुंचे थे।
कुछ दिन पूर्व वह कपिल शर्मा शो में शायर अजहर इकबाल के साथ नजर आए थे। अब राजीव सिंह उर्फ जूनियर सनी देओल फिर से कपिल शर्मा शो में नजर आएंगे। इस दौरान बॉलीवुड के सुपरस्टार सनी देओल और अमीषा पटेल के साथ सेट पर मस्ती करेंगे और शो में मौजूद जनता का दिल जीतकर मेरठ का नाम रोशन करेंगे।
राजीव सिंह उर्फ जूनियर सनी देओल ने बताया कि मेरे जीवन का यह बहुत बड़ा सपना था। मैं चाहता था कि बॉलीवुड स्टार अपने गुरु सनी देओल के सामने कभी डायलॉग सुनाने का मौका मिले, तो मेरी जीवन भर की मेहनत वसूल हो जाएगी। इस दौरान जूनियर सनी देओल ने कहा कि भगवान मुझ पर मेहरबान हुआ है और मुझे मेरे गुरु के सामने जाने का मौका दिया है। इस दौरान उन्होंने बताया कि वह अपनी पूरी ताकत लगाकर शो में मौजूद दर्शकों और अपने गुरु बॉलीवुड के सुपर स्टार सनी देओल का दिल जीतने में कामयाब होंगे। उन्होंने कहा कि मेरठ की जनता का प्यार उन्हें मिलता रहा है और आगे भी मिलता रहेगा।