रोटरी क्लब मेरठ में एच०सी माथुर मेमोरियल लाॅ डिबेट प्रतियोगिता का आयोजन

रोटरी क्लब मेरठ में एच०सी माथुर मेमोरियल लाॅ डिबेट प्रतियोगिता का आयोजन

दी न्यूज़ एशिया समाचार सेवा ।

दिनांक 23/02/2023 को रोटरी क्लब मेरठ की सभा श्री एच०सी माथुर मेमोरियल लाॅ डिबेट प्रतियोगिता आई०एम०ए हाॅल, निकट बच्चा पार्क, मेरठ के परिसर में सम्पन्न हुई जिसका विषय था कक्षा व विद्यालय परिसर में मुस्लिम कन्याओं का हिजाब पहनना उनका मौलिक अधिकार है या नहीं ? रोटरी क्लब मेरठ पिछले इक्कीस वर्षों से इस प्रतियोगिता का आयोजन करवाता आ रहा है। इस सभा के मुख्य अतिथि थे श्री वेद प्रकाश वर्मा, प्रिसाइडिंग ऑफीसर कमर्शियल कोर्ट मेरठ व निर्णायक मण्डल  में श्रीमती यासमीन अकबर, एडिशनल डिस्ट्रिक्ट एंड सेशन जज, सुश्री आकांक्षा मिश्रा, एडिशनल चीफ जुडिशियल मैजिस्ट्रेट व श्री योगेश जैन, सिविल जज, जूनियर डिविज़न रहे। अध्यक्ष रो० प्रतीक जैन ने सभा की विधिवत शुरुआत के पश्चात सभी अतिथियों का स्वागत किया।  इसके पश्चात *सचिव रो० संजय शर्मा* व सभा संयोजक रो० संजय मित्तल ने वाद विवाद प्रतियोगिता की शुरुआत करवाई। प्रतियोगिता में एन०ए० कॉलेज, मेरठ,  दीवान लॉ कॉलेज,मेरठ,  सुभारती लॉ कॉलेज, मेरठ, आईआईएमटी लॉ कॉलेज,मेरठ, बी०डी०एस लाॅ कालेज,मेरठ व दिल्ली यूनिवर्सिटी, दिल्ली  के छात्रों ने भाग लिया सभी छात्रों ने बहुत ही बुलंद आवाज में अपना पक्ष रखा व सभी प्रतियोगी इतने अच्छे थे की निर्णायक मंडल को फैसला देने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में सभी छात्रों को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की व रोटरी क्लब मेरठ को इस प्रकार की प्रतियोगिता आयोजित करने के लिए प्रशंसा की। मुख्य अतिथि व निर्णायक मंडल के सदस्यों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। अंत में रो० मनोज बाजपेई ने सभी अतिथियों छात्रों व सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित किया।