योन शोषण आरोपी रमेश चंद गुप्ता गिरफ्तार ,न्यायालय में पेश ।

योन शोषण आरोपी रमेश चंद गुप्ता गिरफ्तार ,न्यायालय में पेश ।

दी न्यूज़ एशिया समाचार सेवा ।

मेरठ कचेहरी न्यूज़ ।

मेरठ। योन शोषण केस में चर्चित व मेरठ बार के निष्काषित अधिवक्ता व वरिष्ठ उपाध्यक्ष रमेश चंद गुप्ता को आखिर गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तारी गुप्त रखी गयी मीडिया को भी इसकी जानकारी नही लगने दी गयी और आज सुबह न्यायालय खुलते ही रमेश चंद गुप्ता को मेरठ न्यायालय में पेश किया गया । पॉक्सो कोर्ट का क्षेत्राधिकार होने के कारण पोक्सो न्यायालय में पेश करना था लेकिन न्यायालय छुट्टी पर होने के कारण रमेश चंद गुप्ता को ई सी एक्ट की न्यायायलय में रिमांड हेतु पेश किया गया हैं खबर लिखे जाने के वक़्त रिमांड पर बहस चल रही हैं।