उत्तर प्रदेश महिला अधिवक्ता एसोसिएशन ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस

उत्तर प्रदेश महिला अधिवक्ता एसोसिएशन ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस

दी न्यूज़ एशिया समाचार सेवा ।

मेरठ । 

उत्तर प्रदेश महिला अधिवक्ता एसोसिएशन द्वारा आज दिनांक 02.03.2023 को प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। जिसमें चर्चा की के कचहरी परिसर में महिला अधिवक्ताओं की संख्या बढ़ रही है लेकिन उसी के साथ साथ महिला अधिवक्तागण को न्यायालय परिसर में अनेक परेशानियां दिक्कतों का सामना करना पड़ता है जिनको वह पुरुष अधिवक्ताओं से साझा करने में संकोच करती हैं। इस कारण से उत्तर प्रदेश महिला अधिवक्ता एसोसिएशन का गठन किया गया है जो महिला अधिवक्तागण के हितों व सम्मान में संपूर्ण उत्तर प्रदेश में कार्यरत रहेगा। जिसमें आज एक बैठक का भी आयोजन किया गया है जिसमें मेरठ, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद, हापुड, बागपत, सहारनपुर आदि जिलों से महिला अधिवक्तागण शामिल रही संगठन की संरक्षक 'निर्मला गुप्ता जी' ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। चौधरी उर्वशी सिंह ने संचालन किया सभी ने अपने विचार रखे व सुझाव दिए सभी वरिष्ठ व कनिष्ठ अधिवक्ताओं का चंदन का टीका लगाकर व माला पहनाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उर्वशी सिंह ने कहा कि आज संगठन की आवश्यकता है पूरे प्रदेश में महिला अधिवक्तागण के हित व सम्मान के लिए संगठन साथ है। कचहरी परिसार में जो भी युवा अधिवक्ता आयेगी संगठन की तरफ से उसका बैण्ड व एक Bare Act देकर उसका स्वागत किया जायेगा। संगठन की उपाध्यक्ष श्रीमती संतोष कुमारी जी ने कहा सभी महिलाओं संगठित होकर महिलाओं के हित के लिए हमेशा तत्पर रहें जो युवा महिला अधिवक्ता अपनी समस्याएं किसी से नहीं कह पाती उनकी समस्याओं के समाधान के लिए संगठन हमेशा तत्पर रहेगा।

मुरादाबाद-

रेशमा बेगम, अराधना शर्मा, उर्फी, दीपिका वर्मा, रेनू गुप्ता, पारूल तबस्सुम जहाँ

मुजफ्फरनगर-

सुनीता रावत,कविता कल्याण, कमरूना

हापुड़  :- प्रियंका राणा, रुकैय्या खान, शबाना राजपूत, दीपिका

गाजियाबाद :- रेनू शर्मा, पूजा ,

बागपत :-   नरगिस परवीन सिद्धिकी

मोनिका, गजाला अंसारी, प्रीति रानी, पूजा त्यागी, शिफा गाजी, सुन्दरी तोडीवाल, ज्योति भाटी, अम्बिका प्रजापति, ज्योति कश्यप 

मेरठ

सीता सक्सेना, सिंपल सिंह मीनाक्षी ,खुशनुमा, परवीन , रेखा खत्री सुषमा अग्रवाल, संतोष कुमारी,मीनाक्षी , काजल वर्मा, संजू, कोमल रानी, यशोदा यादव, रजनीश कौर, शमा, अनुभा आदि ।