पीपीटी के माध्यम से बतायी फोटाग्राफी की बारिकियां 

पीपीटी के माध्यम से बतायी फोटाग्राफी की बारिकियां 

दी न्यूज़ एशिया समाचार सेवा ।

पीपीटी के माध्यम से बतायी फोटाग्राफी की बारिकियां 

 कनोहर लाला महाविद्यालय में तीन दिवसीय राष्ट्रीय फोटोग्राफी कार्यशाला का आयोजन 

 मेरठ। कनोहर  लाल स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय में त्रि-दिवसीय राष्ट्रीय फोटोग्राफी कार्यशाला के द्वितीय दिवस में  अनस सुल्तान ने पी.पी.टी के माध्यम से बहुत ही प्रभावशाली ढंग से फोटोग्राफी की  बारीकियों को  समझाया साथ ही छात्राओं को कॉलेज परिसर में ही अलग-अलग स्थानों पर फोटोशूट करवाए। 

             छात्राओं को  गोल्डन रेशियो  और रूल ऑफ़ ऑडस  के विषय में विस्तार से समझाया। छात्राओं ने उत्साह पूर्वक फोटोशूट में भाग लिया।  जैसा कि हमें विदित है की आज के समय में फोटोग्राफी जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा  बन चुकी है।  फोटोग्राफी की जानकारी व्यक्ति को जरूर होनी चाहिए क्योंकि उसे कदम दर कदम रिकॉर्ड रखने, या पहचान के लिए फोटोग्राफी करना आना चाहिए। कैमरा न हो पर मोबाइल  प्रत्येक व्यक्ति के पास होता है जिससे विशेष पल को यादगार बनाने के लिए व्यक्ति फोटोग्राफ की मदद लेता है।  हमारे  महत्वपूर्ण और विशेष क्षण  कैमरे में कैद होकर रहे, इसके लिए जरूरी है कि हम सही तरीके से फोटो शूट करें। क्योंकि एक बढ़िया फोटो शूट वह है, जो कि देखने वालों के ऊपर प्रभावी असर डालें। मुख्य फ्रेम में व्यक्ति विशेष, अथवा स्थिति विशेष का संयोजन किस प्रकार का हो यह फोटो के सौंदर्य को बढ़ा देता है। आज की फोटोग्राफी कार्यशाला में महाविद्यालय की छात्राओं और गाजियाबाद, नोएडा, बिजनौर से आए     प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इसके अलावा आर. बी. डी. कॉलेज की डॉ. शताक्षी चौधरी और रिचा शर्मा, महाविद्यालय की  विभागाध्यक्ष डॉ. किरन प्रदीप , डॉ ज्योत्सना, डॉ. शुभा मालवीय, कु. याशी उपाध्याय, कु. निशा निमेष उपस्थित रही।