जनसंख्या नियंत्रण कानून पर आज देश भर के लिए रवाना होगी वाहन 

जनसंख्या नियंत्रण कानून पर आज देश भर के लिए रवाना होगी वाहन 

दी न्यूज़ एशिया समाचार सेवा ।

जनसंख्या नियंत्रण कानून पर आज देश भर के लिए रवाना होगी वाहन 

 मेरठ। जनसंख्या नियत्नंण कानून  पर शनिवार  जनसंख्या फाउंडेशन संगठन के तत्वावधान में  का आयोजन एक होटल में किया गया।  मीडिया को जानकारी देते हुए संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल चौधरी ,राष्ट्रीय महासचिव अंकित मदन शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष गजेंद्र सिंह नीलकंठ, चैन सिंह बालियान  ने संयुक्त रूप से बताया कि रविवार को   मिलेनियम पब्लिक स्कूल बागपत रोड  से यात्रा निकाली जाएगी । प्रेस वार्ता के दौरान नरेश शर्मा ,वरुण शर्मा  अमित शर्मा , अनुज भारद्वाज आदि लोग उपस्थित रहे।