पुलिस अधिकारियों व जवानों को दिया बेसिक लाइफ सपोर्ट का प्रशिक्षण

पुलिस अधिकारियों व जवानों को दिया बेसिक लाइफ सपोर्ट का प्रशिक्षण

पुलिस अधिकारियों व जवानों को दिया गया बेसिक लाइफ सपोर्ट का प्रशिक्षण

दी न्यूज़ एशिया समाचार सेवा ।

 मेरठ।  लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज  में बान एंड ज्वाइंट के अंतर्गत जन जागरण सप्ताह के अंतर्गत मंगलवार को ऑर्थोपेडिक्स विभाग एवं डॉक्टर साहिल भगत ने पुलिस अधिकारियों व जवानों को बेसिक लाइफ सपोर्ट का प्रशिक्षण दिया।
 पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में आर्थोपेडिक विभाग व डा साहिल भगत व उनकी टीम ने ९८ पुलिस के जवानों व अधिकारियों को बेसिक लाइफ सपोर्ट का प्रशिक्षण दिया। आर्थोपेडिक्स क्लब के अध्यक्ष डा ज्ञानेश्वर टांक द्वारा बताया गया कि प्रशिक्षण कार्य प्रतिभागियों के लिये प्रेरक व अत्यंत लाभकारी है। इससे वह अपने को काफी लंबे समय तक बचा सकते है।
 इसी क्रम में लाला लाजपत राय मेडिकल कालेज में एमबीबीएस के छात्र छात्राओं द्वारा एक नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया। जिसके द्वारा जनमानस को दुर्घटनाग्रस्त घायलों की सहायता करने हेतु जाग्रत करने का प्रयास किया गया। इससे छात्रों की प्रस्तुति को वहां उपस्थित जनसमुदाय एवं मेरठ आर्थोपैडिक क्लब के सदस्यों द्वारा प्रशंसा की गयी। नुक्कड़ नाटक करने वालों में चिकित्सक डा आदित्य यादव , डा अनमोल पांडे, डा आशीष जोशी ,डा हिमांशी चौहान, डा उमंग कश्यप, डा मरियम डा फेजा शमशाद, डा हेमंत शर्मा, डा राज श्रीवास्तव, ऋषभ प्रताप , सिद्धार्थ सिंह, आदि ने डा मेघा चटोपाध्याय के नेतृत्व में प्रतिभाग किया।