मां-बेटे ने तहसील दिवस पर अधिकारियों के सामने किया आत्मदाह का प्रयास

मां-बेटे ने तहसील दिवस पर अधिकारियों के सामने किया आत्मदाह का प्रयास

मां-बेटे ने तहसील दिवस पर अधिकारियों के सामने किया आत्मदाह का प्रयास

 दी न्यूज़ एशिया समाचार सेवा ।


मेरठ।  शनिवार को मवाना तहसील में आयोजित तहसील समाधान दिवस में उस समय हक़ पं मच गया। जब अधिकारियों के सामने ही एक मां.बेटे ने आत्मदाह का प्रयास किया। मौके  पर मौजूद  पुलिस ने आनन-फानन में दोनों  से केरोसिन की बोतल छीनते हुए मां.बेटे को हिरासत में ले लिया।
  शनिवार को मवाना तहसील में तहसील समाधान दिवस का आयोजन किया जा रहा था । तहसीलदार आकांक्षा जोशी एसडीएम अखिलेश यादव और सीओ सरधना उदय प्रताप सिंह तहसील हॉल में बैठे हुए फरियादियों की समस्या सुन रहे थे।  इसी दौरान फलावदा क्षेत्र की रहने वाली माया देवी अपने बेटे  नीरज के साथ हॉल में  पहुंची। दोनो ने  हंगामा करते हुए बोतल निकाल कर खुद पर केरोसिन डाल लिया। यह नजारा देखते ही अधिकारियों के होश उड़ गए। कमरे में मौजूद पुलिस कर्मियों  ने तत्परता दिखाते हुए केरोसिन की बोतल छीन कर महिला को हिरासत में ले लिया। इस दारौन अधिकारियों ने महिला से बातचीत की तो महिला ने तहसील के पटवारी पर सुनवाई न करने का आरोप
लगाया। महिला ने बताया कि उसके देवर ने अपनी एक बीघा जमीन किसी अन्य व्यक्ति को बेची थी। जिसके बाद जमीन का खरीदार उसकी डढे बीघा जमीन में से काफी हिस्सा अपनी जमीन का बता रहा है ।इस बात को लेकर वह कई बार जमीन की पैमाइश की मांग कर  चुकी है। लेकिन उसकी सुनवाई नहीं हो रही। एसडीएम अखिलेश यादव ने बताया कि महिला को हिरासत में लेते हुए थाने भेजा गया है मामले की जांच की जा रही हैं