Pocso कोर्ट ने सुनाई दुष्कर्म के मामले में 20 वर्ष की सज़ा

Pocso कोर्ट ने सुनाई दुष्कर्म के मामले में 20 वर्ष की सज़ा

दी न्यूज़ एशिया समाचार सेवा ।

न्यूज़ एजेंसी ।

कचहरी न्यूज़ ।

सहारनपुर। अपर सत्र स्पेशल न्यायालय एक्ट न्यायाधीश शबीह - जेहरा ने दुष्कर्म के एक मामले में दोषी पाए गए अभियुक्त तनवीर को 20 वर्ष की सजा सुनाई और साथ ही 20 हजार रुपये  का आर्थिक दंड लगाया। अभियोजन अधिकारी के रूप में  विवके कौशिक ने पेरवी की । एफ आई आर के मुताबिक 23 जून 2018 को कोतवाली बेहट में एक ग्रामीण ने तहरीर देकर अपने साढू तनवीर पर आरोप लगाया था कि उसने उनके घर में ही उनकी नौ वर्षीय बेटी के साथ दुष्कर्म किया था। जिसमें तनवीर के खिलाफ कोर्ट में, दुष्कर्म और 3/4 पोक्सो एक्ट में आरोप पत्र अदालत में दाखिल किया गया ।