पिलखुवा पुलिस ने महिला सहित 04 अवैध मादक पदार्थ तस्करों को किया गिरफ्तार ।

पिलखुआ पुलिस ने पकड़े तस्कर ,100 kg गांजा जिसकी कीमत लगभग 8 लाख रुपये हैं व स्विफ़्ट कार ,तीन तस्कर जिसमें एक महिला भी शामिल हैं।महिला पहले भी तस्करी में जेल जा चुकी हैं ।

पिलखुवा पुलिस ने महिला सहित 04 अवैध मादक पदार्थ तस्करों को किया गिरफ्तार ।

दी न्युज़ एशिया समाचार सेवा ।

हापुड़ । थाना- पिलखुवा ।

थाना पिलखुवा पुलिस ने चेकिंग के दौरान महिला सहित 04 अवैध मादक पदार्थ तस्करों को किया गिरफ्तार ।

 जिनके कब्जे से 100 कि०ग्रा० अवैध गांजा (कीमत करीब 08 लाख रूपये) व तस्करी में प्रयुक्त एक स्विफट कार बरामद ।

गिरफ्तार अभियुक्तगण भारी मात्रा में अवैध गांजा को खरीदकर सुनसान जगह डंप कर लेते है, उसके बाद फुटकर में ग्राहकों को सप्लाई कर आर्थिक लाभ कमाते है।

 गिरफ्तार अभियुक्त बन्टी पुत्र चरन सिंह निवासी ग्राम बडौदा थाना बुढाना मुज़फ्फरनगर शातिर किस्म का अपराधी है, जिस पर जनपद मुजफ्फरनगर, मेरठ व हापुड़ में हत्या, हत्या का प्रयास व आर्म्स एक्ट आदि के करीब एक दर्जन अभियोग पंजाकृत है।इसके साथ दूसरा अभियुक्त अमन पुत्र इलियास निवासी शौकीन गार्डन लिसाड़ी गेट थाना लिसाड़ी गेट मेरठ को गिरफ्तार किया गया हैं ।सोनो अभियुक्त के साथ एक महिला अभियुक्ता को भी गिरफ्तार कर कार्यवाही की गई हैं। गिरफ्तार महिला अभियुक्ता पूर्व में भी मादक पदार्थ की तस्करी / बेचने के अभियोग में जेल जा चुकी है। 

हापुड़ पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं मादक पदार्थ तस्करों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना पिलखुवा पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान महिला सहित 04 अवैध मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से 100 कि०ग्रा० अवैध गांजा (कीमत करीब 08 लाख रूपये) व तस्करी में प्रयुक्त एक स्विफट कार बरामद हुई है।