प्रथम महावीर सिंह मेमोरियल कॉर्पोरेट क्रिकेट टूर्नामेंट आईपीएल की तर्ज पर 15 अक्टूबर से

प्रथम महावीर सिंह मेमोरियल कॉर्पोरेट क्रिकेट टूर्नामेंट आईपीएल की तर्ज पर 15 अक्टूबर से

दी न्यूज एशिया समाचार सेवा 

प्रथम महावीर सिंह मेमोरियल कॉर्पोरेट क्रिकेट टूर्नामेंट आईपीएल की तर्ज पर 15 अक्टूबर से

 मेरठ। स्थानीय आईटीआई साकेत में प्रथम महावीर सिंह मेमोरियल कॉर्पोरेट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन 15 अक्टूबर से कराया जा रहा है।पूरा टूर्नामेंंट आईपीएल की तर्ज पर खेला जाएगा। 

टूर्नामेंट के अध्यक्ष  ओम कुमार त्यागी ने बताया मेरठ में क्रिकेट को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पहली बार महावीर सिंह त्यागी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट कराया जा रहा है चेयरमैन सी पी अग्रवाल  ने बताया सभी मैच शनिवार व रविवार को और कोई सार्वजनिक अवकाश होने पर खेले जाएंगे।

टूर्नामेंट के सह-सचिव शोभित त्यागी ने बताया मेरठ में पहली बार आईपीएल की तर्ज पर रंगीन पोशाक में कॉर्पोरेट क्रिकेट को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रथम महावीर सिंह मेमोरियल T20 कॉर्पोरेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है।सभी टीमों से 15 खिलाड़ी खेल सकते हैं जिसमे 13 खिलाड़ी 28 साल एंव 2 खिलाड़ी 25 साल से ऊपर के भाग ले सकते हैं। टूर्नामेंट का आयोजन उन क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए है जो अच्छा क्रिकेट खेलते हैं। उनके अपनी योग्यता के अनुसार मेरठ एंव यूपी. मे खेलने का मौका नही मिल सका उन्हें अपना हुनर दिखाने के लिये कॉरपोरेट क्रिकेट का आयोजन किया जा रहा है। 

आयोजक सचिव एंव क्रिकेट कोच अतहर अली ने बताया आईपीएल की तर्ज पर 15 अक्टूबर से शुरू हो रहे प्रथम महावीर सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट लीग मैच के आधार पर खेला जाएगा टूर्नामेंट में हर मैच में बेस्ट बॉलर, मैन ऑफ द मैच,बेस्ट फील्डर व बेस्ट बैट्समैन के चार अवार्ड दिए जाएंगे। टूर्नामेंट में कुल 12 टीमें भाग ले रही हैं जिसमें स्पोर्ट्स एक्स,  लैंमेंफोर्ड, यूपी पुलिस, ब्लैक बुल, मेरठ किंग, क्रिएशन आदि टीम में की स्वीकृति आ चुकी है टूर्नामेंट में विजेता व उपविजेता के साथ-साथ विशेष पुरस्कार से खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा।

प्रथम महावीर सिंह मेमोरियल कॉर्पोरेट टूर्नामेंट के सारे मैच मोबाइल पर लाइव स्कोरिंग के साथ आईटीआई सकेत में खेले जाएंगे एंट्री के लिए आयोजक सह-सचिव शोभित त्यागी से संपर्क किया जा सकता है। इस मौके पर  मेरठ महानगर मंत्री भाजपा विवेक वाजपेयी, मनोज गुप्ता, टूर्नामेंट के उपाध्यक्ष नासिर सैफी एंव रजनीश कौशल मौजूद रहे।