मेरठ बार एसोसिएशन के चुनाव में नामांकन प्रक्रिया पूर्ण

दी न्यूज़ एशिया समाचार सेवा ।

मेरठ  कचेहरी समाचार ।

आज मेरठ बार एसोसिएशन में नामांकन की प्रक्रिया पूर्ण हो गयी । सुबह से ही वकीलो के पैनल्स ने अपने अपने टेंट कार्पेट लगा दिए थे और कुर्सियां लगा अपने साथी अधिवक्ताओ को आदर सम्मान दे आवभगत की जाने लगी । सभी चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशीयो ने वकीलो को सोशल मीडिया व व्हाट्सएप के जरिये अपने अपने पैनल्स के साथ  नॉमिनेशन में चलने की दावत दी गयी ।अद्यक्ष पद के लिए 5 उम्मीदवारों ने ताल ठोकी हैं जिनमें कुँवर पाल शर्मा,सुशील कुमार गुप्ता,सतीश कुमार शर्मा,राम कुमार शर्मा व रवि कुमार रस्तोगी ने अध्यक्ष पद पर नामांकन किया हैं ।वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए तीन अधिवक्ताओ ने जिनमे जसपाल सिंह गुजराल,पवन कुमार धीमान व रमेश चंद गुप्ता ने नामांकन किया  और उपाध्यक्ष पद के लिए अलका शर्मा, अशोक कुमार,अनिल उर्फ अनिल सहगल,इमरान अहमद,जस्वीर सिंह व रजत पालीवाल ने नॉमिनेशन किया।

इसके साथ साथ महामंत्री पद के लिए चौधरी सतीश कुमार बनत,कुशल पाल मलिक,परवेज़ आलम व विनोद कुमार चौधरी ने नामांकन कर अपनी दावेदारी प्रस्तुत की ।कोषाध्यक्ष पद हेतु अनुज तोमर,अशोक कुमार सिंघानिया, सहदेव सिंह व विनोद कुमार गौतम तथा संयुक्त मंत्री प्रशासन के लिए अश्विनी कुमार, हिमांशु अग्रवाल व नेत्रपाल सिंह तथा संयुक्त मंत्री पुस्तकालय के लिए आरती गर्ग,सुनील कुमार व विनोद कुमार तथा संयुक्त मंत्री प्रकाशन पद के लिए राहुल यादव,सुमित शर्मा व उर्मिला यादव ने अपना नामांकन किया ।

वरिष्ठ कार्यकारिणी पद हेतु नामांकन करने वालो में अजय कुमार गोयल,अतुल शर्मा,ब्रह्मपाल सिंह,ख़ुशनुमा परवीन, ओम प्रकाश दबथुवा, संजय सोम,शाकिर हुसैन,सुदेश कुमार त्यागी व ज़ुल्फ़िक़ार अली ने पर्चा भरा।

वही कनिष्ठ कार्यकारिणी में आदित्य शारदा, अनंत फौजदार,आशीष कौशिक,अवदेश बिहारी सक्सेना,गौरव बालियान,छितिज गोयल,मनीष कुमार पायल,मोहन कुमार,मोहम्मद अतीक अंसारी,नसरीन नाज़,पुष्पेंद्र कुमार,समीर कुमार,सनव्वर,शमा परवीन, विवेक कुमार,विनय कुमार,विनोद कुमार जैन,विशनवत जैन व योगेंद्र कुमार ने नॉमिनेशन किया।