मायरा टाईगर ने अपना लीग मैच जीता

मायरा टाईगर ने अपना लीग मैच जीता

दी न्यूज़ एशिया समाचार सेवा।

मायरा टाईगर ने अपना लीग मैच जीता

मेरठ। स्थानीय आईटीआई साकेत के मैदान पर खेले जा रहे प्रथम महावीर सिंह त्यागी मैमोरियल कारपोरेट क्रिकेट टूर्नामेंट मे एक मैच खेला गया। जिसमें टॉस सिंचाई विभाग ने जीता और पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया। मायरा टाईगर 20 ओवरों मे 6 विकेट पर 217 रन बनाये। तनु 74, फैसल ने 50 रन बनाये। सचिन व महेश को दो दो विकेट मिले।सिंचाई विभाग ने 20 ओवरों मे 6 विकेट सिर्फ 168 रन ही बना सकी। पुनित 77, हिमांशु 15, दीपक 16 रन बनाये। माशव 2, कपिल व गुड्डू को एक एक मिले। मुख्य अतिथि ओमकुमार त्यागी व रजनीश कौशल ने मैन ओफ दा मैच तनु काकरान, बेस्ट गेंदबाज माधव को देकर सम्मानित किया। आयोजन सचिव अतहर अली ने बताया कि कल दो मैच खेले जायेंगे।