मुबंई के वानखेड़े स्टेडियम में विराट ने 50वां शतक लगा कर तोडा सचिन का रिकार्ड

दी न्यूज़ एशिया समाचार सेवा।
मुबंई के वानखेड़े स्टेडियम में विराट ने 50वां शतक लगा कर तोडा
सचिन का रिकार्ड
शतक लगाने के बाद स्टैड में बैठे दर्शकों काे दी सलामी
मबुंई। बुधवार को विश्व कप के सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैड के साथ खेलते
सेमीफाइनल मुकाबले में वानखेड़े पर किंग कोहली ने इतिहास रच दिया. सचिन तेंदुलकर के सामने विराट कोहली ने वनडे में 50वां शतक जड़ा. वह ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। आऊटहोने से पहले उन्होंने 117 रन बना लिए थे। भारत को 44 वाॅ ओवर चल रहा है। भारत के दो विकेट के नुकासन पर 327 रन हो चुके है।
ऐसा करने वाले विराट कोहली दुनिया के पहले ब्ल्लेबाज बन गये है। उनके बाद किक्रेट के भगवान सचिन का नाम है। जैसे ही विराट से भाग कर दो रन लिए । शतक पूरा होते ही विराट ने बल्ले व ग्लब्स को जमीन पर रख कर जमीन को चुमते हुए पैवेलियन में बैठे दर्शक जिसमें महान बल्लेबाल सचिन व फुटबालर डविड महकम , पत्नी अनुष्का शर्मा इस पल के गवाह बने।