मुंबई के प्रसिद्ध कलाकार  मेराज़ ज़ैदी मेरठ में 

 मुंबई के प्रसिद्ध कलाकार  मेराज़ ज़ैदी मेरठ में 

 

दी न्यूज़ एशिया समाचार सेवा ।

मुंबई के प्रसिद्ध कलाकार मेराज़ ज़ैदी मेरठ में 

मेरठ ।मुंबई के सुप्रसिद्ध वरिष्ठ रंगकर्मी, निर्देशक व ख्यातिप्राप्त स्क्रीन प्ले /संवाद लेखक श्री मेराज़ ज़ैदी ने मेरठ के रंगकर्मियों की संस्था,स्वाँग शाला ऍक्टिन्ग ऍकैडेमी के रंगकर्मियों के बीच आकर अपने अनुभव व अभिनय की बारीकियों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की।

  स्वाँग शाला के निर्देशक भारत भूषण शर्मा  ने  ज़ैदी मेरठ के तमाम कलाकारों की तरफ़ से पुष्प गुच्छ व प्रतीक चिन्ह  देकर उनका सम्मान किया।

   श्री मेराज़ ज़ैदी देश के नामचीन रंगकर्मी व नाटककार  हबीब तन्वीर के निकटतम सहयोगी रहें है उन्होनें तन्वीर साहब द्वारा निर्देशित प्रसिद्ध नाटक,आगरा बाज़ार (68 शौ ),तथा नाटक चरण दास चोर (8 शौ )में प्रमुख भूमिकाएँ की. उनके द्वारा अडोपटिड व निर्देशित नाटक "कर्फ्यू " देश भर में चर्चित रहा।

श्री ज़ैदी  मुंबई में रहकर अनेकों धारावहिको का स्क्रीन प्ले व संवाद लेखन कर चुके है जिनमें मुख्यतः है सईद मिर्ज़ा द्वारा निर्देशित व दिल्ली दूरदर्शन पर प्रसारित धारावाहीक राजा का बाजा,पारथो घोष द्वारा निर्देशित सीरियल चमत्कार,संजय खान द्वारा निर्देशित सीरियल "गदर -1857 "तथा मेगा सीरियल झाँसी की रानी मुख्य है।

श्री ज़ैदी ने स्वाँग शाला के निर्देशक भारत भूषण शर्मा से स्वाँग शाला के लिए प्रेरक शॉर्ट फ़िल्मों के स्क्रीन प्ले देने का प्रस्ताव भी किया जिसे उपस्थित कलाकारों ने करतल ध्वनि से स्वीकार कर खुशी का इज़हार किया।

उक्त अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार श्री ओ पी सक्सेना,रंगकर्मी जीतेन्दे सी राज़,हेमंत गोयल,राशिद युसुफ,रूपालि गुप्ता,रेणु गोयल,गौरव चोधरी,उज्जवल सिंघ,दीव्यांश शर्मा,हिमांशु गोयल तथा प्रसिद्ध कोरियोग्राफ़र शैंन विलियम उपस्थित थे।