मेरठ कचहरी की तारीख पर आए युवक की दर्दनाक हत्या

मेरठ कचहरी की तारीख पर आए युवक की दर्दनाक  हत्या

दी न्यूज़ एशिया समाचार सेवा ।

कोट की तारीख पर आए युवक की हत्या

हत्या करने वाले हत्यारोपियों ने मृतक की एक आंख भी निकाली

मेरठ :शहर के बाहरी क्षेत्र बदमाशों के लिए सेफ जगह बनते जा रहा है। बीती रात दिल्ली से कोर्ट की तारीख पर एक एक दिल्ली के युवक की हत्या कर उसके शव को बिजली बंबा बाईपास स्थित एक मक्का के खेत में फेंक कर फरार हो गये।

हत्यारों ने मृतक की एक आख भी निकाल ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए पीएम को भेजने के बाद जांच पडताल आरंभ कर दी है। काफी देर तक दो थानों की पुलिस सीमा विवाद में उलझी रही।

जैदी फार्म निवासी नफीस पुत्र हनीफ सहित उसके भाइयों पर 2010 में पड़ोसी की हत्या करने का मुकदमा दायर किया गया था। 7 वर्ष पूर्व नफीस अपने परिवार के साथ दिल्ली के गरीबा गार्डन में रहकर ऑटो चला कर अपना परिवार चला रहा था। मंगलवार सुबह नफीस ने अपने भाई आस मोहम्मद को फोन कर बताया कि वह तारीख पर कचहरी पहुंच रहा है। इसके बाद आस मोहम्मद भी कचहरी पहुंच

गया। दोनों भाइयों की आपस में बात हुई और नफीस ने अपने रिश्तेदारों से भी फोन पर बात की। इसके बाद नफीस अपने भाई आस मोहम्मद से दिल्ली जाने की बात कहकर निकल गया। देर रात खरखौदा थाना पुलिस को बिजली बंबा बाईपास स्थित मक्का के खेत में एक शव होने की सूचना मिली।

खरखौदा पुलिस के अनुसार नफीस की हत्या गला दबाकर की गई है। हत्यारों ने मृतक की एक आंख निकाल ली थी। खरखोदा पुलिस ने मामला परतापुर थाना क्षेत्र का बताते हुए परतापुर थाना पुलिस को सूचना दीए जिसके बाद दोनों थाने की पुलिस सीमा विवाद में उलझी रही। अधिकारियों के आदेश के बाद मामला परतापुर का बताते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। आस मोहम्मद ने परतापुर थाने में

इरफान एहसान जलालुद्दीन और अमीरुद्दीन के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। आस मोहम्मद के अनुसार उसका भाई 7 वर्षों से दिल्ली में ऑटो चलाकर अपने परिवार के साथ रह रहा था। मंगलवार को तारीख पर मेरठ आया था और इसके बाद दिल्ली के लिए निकला था। लेकिन घर नहीं पहुंचा। सोशल मीडिया पर फोटो देखकर उन्हें हत्या की जानकारी मिली। आस मोहम्मद का आरोप है की उनकी पुरानी रंजिश चल रही है। उन्हीं लोगों ने उसके भाई की हत्या की है।

परतापुर थाना प्रभारी रामफल सिंह का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। मृतक के परिवार वालों ने चार लोगों को नामजद किया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द हत्या का खुलासा किया