मेरठ बार का चुनाव सम्पन्न । कल होगी मतगणना

दी न्यूज ऐशिया समाचार सेवा

मेरठ बार का चुनाव समपन्न । चुनाव अपडेट।

मेरठ बार एसोसिएशन के चुनाव मे आज मतदान का दिन था सुबह 6 बजे से ही चुनाव समीति व स्टाफ मुस्तैद थे और ठीक 09 बजे से मतदान आरम्भ कर दिया गया। सुबह 09 बजे से शाम 04:30 तक का समय मतदान का निर्धारित किया गया था। अधिवक्ताओं ने चुनाव आचार सहिंता का पालन करते हुए मतदान स्थल से दूर अपने अपने बस्ते/ टेबल बनाये थे और सुबह से ही आने वाले मतदाता के लिए अपने -अपने बस्ते पर फोटोयुक्त मतदाता लिस्ट रखी तथा मतदाता को इनके नाम व नम्बर की पर्चिया बनाकर दे रहे थे ताकि उन्हें वोट के समय आसानी हो l सुबह सारे इन्तेजाम के  पश्चात सबसे पहले चुनाव समिति के सदस्यों ने अपने-अपने मत का प्रयोग किया ताकि आने वालो मतदाता को मतदान सुचारू रूप मे कराया जायें।

चुनाव समिति :

चुनाव समीति मे मुख्य सतीश चन्द गुप्ता, रऊफुल हसन अंसारी,आर्येन्दर सिंह  राणा, नेपाल सिंह सोम ,जुनैद सिद्दीकी व चरण सिंह त्यागी रहे। मतदान नानक चन्द् सभागार मे सम्पन्न हुआ l

कुल मत की संख्या :

मेरठ बार  एसोसिएशन में लगभग 6500 अधिवक्ता रजिस्टर्ड है जिनमे से 3756 अधिवक्ताओ की वोट रही जिसमे लगभग 358 एडवोकेटस बार काउंसिल ऑफ दिल्ली मे रजिस्टर्ड होने के कारण मत अधिकार से वंचित कर  दिया गया था तथा सर्वोच्चतम न्यायालय के एवम उच्च न्यायालय के आदेश का पालन करते हुए इस बार "वन बार वन वोट के सिद्धान्त पर कार्यवाही करते हुए 350 मतो को निरस्त कर दिया गया क्योंकि वह जिला बार मेरठ व सरधना बार व मवाना बार व  टेक्स बार मे रजिस्टर्ड थे l इस प्रकार कुल 3404 मतो को ही मतदान के लिए स्वीकृत किया गया।

कुल पडे मत:

आज मतदान के दिन मतदान जो समय 09 बजे सुबह निर्धारित समय पर ही आरम्भ किया गया तथा लंच के वक्त तक 1300 मत पड़ चुके थे इसके पश्चात समय 4:30 से समय बढ़ाकर 4:35 किया गया और अन्त तक डाले गए मतो की संख्या 2606 मत रही।

आचार संहिता का हुआ पालन :

चुनाव आचार सहिता का पूर्णत्या पालन किया गया। चुनाव के नामांकन से ही बार की टीम ने धूम-घूमकर कचहरी प्रांगण मे लगे बैनर व  होर्डिंग हटा दिये थे तथा मतदान के लिए आने के लिये भी मार्ग चिहित किया गया तथा जाने के लिए भी अलग भार्ग चिन्हित था। मतदान  स्थल मे किसी भी प्रकार मोखिक या लिखित प्रचार नही होने दिया गया , मतदान कक्ष मे केवल मतदान कर्मी व मतदाता के अतिरिक्त अन्य कोई व्यक्ति रुकने नहीं दिया गया ना ही मतदाता को पैनल या पर्ची देखकर मतदान करने दिया गया। मतदान स्थल पर मतदान करते समय, मोबाइल फोन पूर्णत: निषेध रहा। अधिवक्ताओ ने पूर्णत: आचार सहिता का पालन किया।

मतदान पश्चात प्रत्याशियों का भाग्य बन्द , कल होगी मतगणना ।

सम्पूर्ण मतदान प्रक्रिया कैमरो की  निगरानी मे हुईं।

मेरठ बार एसोसिएशन की चुनाव समिति ने सम्पूर्ण मतदान प्रक्रिया को कैमरों की निगरानी मे पूर्ण करायी गयी ।