अब जनपद के  छह स्वास्थ्य केन्द्र गर्भवती को देंगे निशुल्क अल्ट्रासाउंड की सुविधा

 अब जनपद के  छह स्वास्थ्य केन्द्र गर्भवती  को देंगे निशुल्क अल्ट्रासाउंड की सुविधा

दी न्यूज़ एशिया समाचार सेवा।

 अब जनपद के  छह स्वास्थ्य केन्द्र गर्भवती को देंगे निशुल्क अल्ट्रासाउंड की सुविधा

आपसी सहमति से स्वास्थ्य केन्द्रों के निकट स्थित छह अल्ट्रासाउंड केंद्रों को चुना गया, विभाग करेगा भुगतान

  मेरठ। स्वास्थ्य सेवाओं को और मजबूत बनाने के लिये अब जिले के छह स्वास्थ्य केंद्र गर्भवती को निशुल्क अल्ट्रासाउंड सुविधा प्रदान करेंगे। विभाग की ओर से छह निजी अल्ट्रा साउड केन्द्रों का चयन किया गया है, जहां पर चिकित्सक की संस्तुति पत्र के आधार पर निशुल्क अल्ट्रासाउंड किया जाएगा।  
   मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अखिलेश मोहन ने बताया कई स्वास्थ्य केन्द्रों पर अल्ट्रासाउंड की सुविधा न होने के कारण गर्भवती को जिला अस्पताल, मेडिकल कॉलेज जाना पड़ता है। कई बार उन्हें निजी तौर पर भी अल्ट्रासाउंड कराना पड़ता था। इस कमी को दूर करने के लिये अब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) मवाना, दौराला, परीक्षितगढ़, सरधना मेरठ, नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र  (यूपीएचसी) जाहिदपुर गर्भवती को निशुल्क अल्ट्रासाउंड सुविधा प्रदान करेंगे। हालांकि गर्भवती को निजी अल्ट्रासाउंड केंद्र पर जाना पड़ेगा, लेकिन यह सुविधा उन्हें मिलेगी निशुल्क। इसके लिये सभी स्वास्थ्य केन्द्र के लिए नजदीकी निजी अल्ट्रासाउंड केंद्र चुने गये हैं। संबंधित स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी उपचार पर्चे पर संस्तुति देंगे। इसी के आधार पर यह सुविधा मिलेगी। विभाग की ओर से इसके लिये जनपद के छह निजी अल्ट्रासाउंड केंद्रों का चयन किया गया है। इन केन्द्रों को प्रति अल्ट्रा साउंड निर्धारित रकम का भुगतान किया जाएगा। भुगतान हर माह विभाग की ओर से किया जाएगा।
 उन्होंने बताया चुनिंदा केन्द्र संचालकों के साथ बैठक में सहमति बनी है कि वह स्वास्थ्य विभाग द्वारा अनुमोदित गर्भवती का अल्ट्रासाउंड करेंगे। उन्होंने बताया स्वास्थ्य केंद्र के आसपास दो से तीन किलोमीटर के बीच स्थित अल्टा साउड केंद्र पर गर्भवती को यह सुविधा मिलेगी।
  एसीएमओ डा प्रवीण गौतम ने बताया अब इन स्वास्थ्य केन्द्रों पर आने वाली गर्भवती को चिकित्सा प्रभारी की स्वीकृति पर निशुल्क अल्ट्रासाउंड की सुविधा मिलेगी। अल्ट्रासाउंड पर आने वाला खर्चा सेंटर के खाते में सीधे भेजा जाएगा।
 इन स्थानों पर मिलेगी सुविधा
   मेरठ-              कैलाश डायग्नोस्टिक सेंटर  यशोदा कुंज
 यूपीएचसी     जाहिदपुर - एसआर डाग्नोस्टिक सेंटर
 सरधना -            प्रिया डायग्नोस्टिक  सेंटर, सरधना चर्च
 दौराला -            मलिक नर्सिंग होम
 परीक्षितगढ़  -       लवली  डाग्नोस्टिक    सेंटर
 मवाना -             मूल चंद्र त्यागी अल्ट्रासाउंड सेंटर