मेडिकल के केंद्रीय प्रयोगशाला में बायोकेमिस्ट्री ऑटोमेटिक एनालाइजर मशीन का शुभारंभ

 मेडिकल के केंद्रीय प्रयोगशाला में बायोकेमिस्ट्री  ऑटोमेटिक एनालाइजर मशीन का शुभारंभ

 

दी न्यूज़ एशिया समाचार सेवा।

मेडिकल के केंद्रीय प्रयोगशाला में बायोकेमिस्ट्री

ऑटोमेटिक एनालाइजर मशीन का शुभारंभ

 मेरठ। लाला लाजपतराय स्मारक मेडिकल कॉलेज मेरठ के केंद्रीय प्रयोगशाला में मंगलवार को बायोकेमिस्ट्री ऑटोमेटिक एनालाइजर मशीन का शुभारंभ प्रधानाचार्य डॉ आर सी गुप्ता के कर कमलों से सम्पन्न हुआ।
बायोकेमिस्ट्री विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ कीर्ती रस्तोगी ने बताया कि इस नयी मशीन से लीवर, किडनी, हृदय समेत अन्य गंभीर बीमारियों की जांच कुछ ही घंटों में हो सकेगी। इस मशीन का लाभ मेडिकल में आने वाले रोगियों को प्राप्त होगा।
इस अवसर पर डॉ प्रीती सिंह, डॉ अंशु, डॉ प्रिया, डॉ अरुण नागतिलक,डॉ दिव्या, डॉ पलक, डॉ प्रदीप कुमार वर्मा, कपिल राणा, इंद्र प्रताप शैली, विश्वजीत, आयुष, गुलशन, दिलीप, अतुल, नवनीत एवं डी एम एल टी के छात्र उपस्थित रहे।