अब अलग बनेगा मीट विक्रेताओं का स्थान: चेयरमैन 

अब अलग बनेगा मीट विक्रेताओं का स्थान: चेयरमैन 

दी न्यूज़ एशिया समाचार सेवा।

अब अलग बनेगा मीट विक्रेताओं का स्थान: चेयरमैन 

सिकंदराबाद। अब नगर के मीट विक्रेताओं के लिए पालिका द्वारा अलग स्थान चिन्हित किया गया है । जहां पर सभी मीट विक्रेता मीट विक्रेताओं के लिए दुकान बनाई बनाई जाएंगी। 

सोमवार को चेयरमैन प्रदीप दीक्षित ने नगर के मीट विक्रेताओं के साथ बैठक थी। जिसमें उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा के अनुसार सभी मीट  विक्रेताओं का एक निर्धारित स्थान सोगिया वाड़ा  स्थित पैठ बाजार में किया जाएगा।  जहां पालिका द्वारा दुकानें बनाई जाएंगी और वहीं पर सभी मीट विक्रेताओं को मीट बिक्री हेतु कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि नगर में मीट विक्रेताओं की जगह-जगह दुकान है जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसी के चलते पालिका ने निर्णय लिया है कि सभी मीट विक्रेताओं को एक ही स्थान पर की मीट मीट बेचने की अनुमति होगी। इस मौके पर अब्दुल वाहिद कुरेशी शरीफ कुरैशी नफीस कुरेशी शब्बीर कुरेशी दानिश कुरेशी नईम कुरैशी साजिद कुरेशी निजाम कुरेशी मुस्तकीम कुरेशी आदि मौजूद रहे।