योगी की तरह काम करे अन्य प्रदेशों के सीएम - गुरसिमरन सिंह मान

दी न्यूज़ एशिया समाचार सेवा।
योगी की तरह काम करे अन्य प्रदेशों के सीएम - गुरसिमरन सिंह मान
आम आदमी आदमी पार्टी व कांग्रेस पर साधा जमकर निशाना
मेरठ। इंटरनेशनल एंटी खालिस्तान टेररिस्ट फ्रंट के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुर सिमरन सिंह मान शनिवार को मुरादाबाद जाते समय पूर्व कैंट पार्षद व सामाजिक कार्यकर्ता जगमोहन शाकाल के आवास पर रूके। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि योगी सरकार की तरह अन्य प्रदेश के मुख्यमंत्री को सीख लेनी चाहिए । किस तरह उन्होंने प्रदेश के गुंडों पर कार्रवाई करते हुए उनका सफाया करते हुए उनके मकानों पर बुलडोजर चलाया है।
उन्होंने बातों ही बातों में आम आदमी पार्टी व कांग्रेस पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें अगर अपने प्रदेश में गुंडा राज समाप्त करना है तो जिस प्रकार यूपी में योगी ने ऐसे अपराधियों पर कार्रवाई की है। उसी तरह वह भी अपने प्रदेश में करें। अपराधियों के खिलाफ बुलडोजर चलाए तो अपराधी अपने आप समाप्त हो जाएंगे। पंजाब व यूपी के कम्पेरिजन करते हुए श्री मान ने कहा पंजाब कानून व्यवस्था पूरी तरह ठप हो चुकी है। भष्ट्राचार की जडें काफी मजबूत हो चुकी है। जिसका परिणाम है कि दिल्ली में आप की सरकार के कई मंत्री सलाखों के पीछे है। खालिस्तान के बात का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि खालिस्तान न कभी बना है न ही कभी बनेगा। इस दौरान उन्होंने मेरठ की काफी तारीफ करते हुए यहां पर साम्प्रदायिक एकता की मिशाल कई स्थानो पर देखने का मिल रही है। वही मंदिर के पास मस्जिद भी यहा के लोग काफी मिलनसार है। वह मेरठ के बाद मुरादाबाद में वहां की कानून व्यवस्था को देखेगे।