पर्दे से ढकी रहेंगी दारू की सभी दुकाने ........जाने वजह

पर्दे से ढकी रहेंगी दारू की सभी दुकाने ........जाने वजह

दी न्युज़ एशिया समाचार सेवा ।

मेरठ  ।

मेरठ । इस पर्दे से ढकी दुकान में कोई उत्सव नही बनाया जा रहा है, 
यह दारू की दुकान है। इस दुकान को इस तरह ढाके जाने का कारण पूछे जाने पर मदिरा के ठेके पर काम कर रहे कर्मचारी ने बतलाया कि  मेरठ में प्रशासनिक आदेशो के चलते सभी दारू की दुकानों को इस तरह ढकने के आदेश किये गए हैं जिस कारण  दुकान पर टेंट वाले से पर्दा किराए पर लेकर लागया गया है। ये आदेश कांवड़ यात्रा को मद्देनजर दिया गया हैं ।
अब दारू खरीदने वाले को भी आते जाते लोगो से मोह छुपाने की आवश्यकता नही है, वह आराम से पर्दे के पीछे छुपकर दारू खरीद सकता है। काश ऐसा ही आदेश शहर में खुले आम बेच रहे मीट की दुकानों के लिए भी लागू किया जाए। जबकि कावड यात्रा ही नही बल्कि आम दिनों में भी यह नियम हैं की मीट की दुकानें ढकी होनी चाहिए लेकिन शहर में ही कितनी मीट की दुकानें हैं जो खुलम खुल्ला बिना पर्दे के कावड यात्रा के दौरान मीट बेच रहे हैं ।आखिर ऐसे उन्हें कब ढका जाएगा । बतादे के ये पर्दे वाली दुकान  सूरज कुंड जाने वाले मार्ग पर यूनिक कार गैराज के सामने चौराहे के ठेके की है ।
कावड यात्रा के मद्देनजर मेरठ के सभी ठेकों को इसी प्रकार ढका गया है।

मेरठ से विपुल सिंघल की रिपोर्ट।