विवाहित महिला को मिली तालिबानी सज़ा ।

दी न्युज़ एशिया समाचार सेवा ।

मध्यप्रदेश । 

एक और जहां महिलाएं देश में कंधे से कंधा मिलाकर चल रही हैं और देश में आदिवासी महिला देश का सर्वोच्च पद राष्ट्रीयपति पद की उम्मीदवार भी हैं और देश की प्रथम नागरिक बनने की रेस में हैं वही देवास जिले के बागली के उदयनगर के उदयनगर थाना अंतर्गत बोरपड़ाव गांव से एक वीडियो वायरल हो रहा हैं जिसमें एक महिला के ऊपर उसके पति को बैठाकर पूरे गांव में घुमाया जा रहा हैं । सूत्रों के  अनुसार इस  महिला की शादी महज़ 15 वर्ष की उम्र में हो गयी थी अब उसकी उम्र 30 वर्ष हैं । और उसके तीन बच्चे हैं । दो बेटियां 13 व 10 वर्ष के और बेटा 8 साल का हैं । महिला की अपने पति से लड़ाई हुई थी जिसके बाद वह अपने प्रेमी के पास उसके घर चली गयी और उसके घर में ही रह रही थी। बच्चो ने महिला को देख लिया और अपने पिता को बता दिया ।पति ने महिला को बुरी तरह पीटा और ज़मीन पर पटक दिया बाल पकड़ कर खींचे और उसके साथ जमकर बर्बरता की। ग्रामीणों ने महिला के पति को उसके कंधों पर बैठाकर गांव में जुलूस निकाला । महिला और उसके कथित प्रेमी को जूते-चप्पल की माला पहनाई और बाल भी काट दिए। मध्यप्रदेश की इस अवमनवीय घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। मध्यप्रदेश के पुर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर वर्तमान मुख्यमंत्री शिवराज से ट्विटर पर ट्वीट कर सवाल किए। वीडियो वायरल होने के बाद मामला पुलिस के संज्ञान में आया।  ASP सूर्यकांत  ने बताया कि 11 व्यक्तियों के विरुद्ध FIR दर्ज की जिसमें अबतक  8 की गिरफ्तारी हो चुकी हैं ।