गद्दों से भरे कैंटर में लगी आग से 10लाख के गददे जले

दी न्यूज़ एशिया समाचार सेवा।
गद्दों से भरे कैंटर में लगी आग से 10लाख के गददे जले
बिजली की लाइन के चपेट में आने से हुआ हादसा
मेरठ। थाना लिसाडी गेट के क्षेत्र 60 फुटा रोड पर मुंबई से कैंटर में आए फोम के गददे में बिजली के तारों की चपेट में आने से भयंकर आग लग गयी। कैंटर में रखे गददे व कैंटर जल कर राख हो गया।
लिसाड़ीगेट निवासी मोहम्मद फैयाज ने अपने घर के पास ही फोम के गद्दों का शोरूम बनाया है। जिसमें वह रविवार को उद्घाटन करने जा रहा था और शोरूम के लिए मुंबई से फोम के गद्दों से भरा एक कैंटर मंगाया था। बीती रात को जैसे ही कैंटर घर के पास पहुंचा तभी बिजली के तारों से निकली चिंगारी से कैंटर में आग लग गयी। कैंटर में रखे गददे द्वारा आग पकडने पर आग ने भंयकर रूप धारण कर लिया। आसपास के लोगों ने आग को बुझाने के प्रयास किए लेकिन सभी के प्रयास विफल रहे।दमकल विभाग को आग की जानकारी दी गयी। जब दमकल की गाडी पहुंचती तब तक काफी देर हो चुकी थी। कैंटर में रख १० लाख रूपये के जलकर राख हो गये।
पीड़ित ने बताया कि सारे गद्दे जल गये। खरीदे हुए सामान की कीमत 10 लाख से अधिक थी। सीओ कोतवाली अरविंद चौरसिया का कहना है कि बिजली की लाइन में शार्ट सर्किट से आग की घटना हुई है। इस संबंध में तहरीर नहीं आई है।