विशेष लोक अदालत में कुल 84 आर्बिट्रेशन के निष्पादन वाद का निस्तारण आपसी सुलह समझौते के आधार पर

विशेष लोक अदालत में कुल 84 आर्बिट्रेशन के निष्पादन वाद का निस्तारण आपसी सुलह समझौते के आधार पर
File photo

दी न्यूज़ एशिया समाचार सेवा ।

विशेष लोक अदालत में कुल 84 आर्बिट्रेशन के निष्पादन वाद का निस्तारण आपसी सुलह समझौते के आधार पर


दीवानी न्यायालय एवं वाणिज्यिक न्यायालय द्वारा विशेष आर्बिट्रेशन लोक अदालत का किया गया आयोजन


मेरठ । शनिवार को दीवानी एवं वाणिज्यिक न्यायालय में विशेष लोक अदालत का आयोजन किया गया । इस दौरान 84अबिट्रेशन के निष्पादन वादों को निस्तारण आपसी सुलह समझौते के आधार पर किया गया।
सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण विजय कुमार ने बताया कि  उच्च न्यायालय,इलाहाबाद एंव उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार तथा  जिला न्यायाधीश-अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रजत सिंह जैन की अध्यक्षता में कोविड.19 के निर्देशों का पालन करते हुए शनिवार को दीवानी न्यायालय एवं वाणिज्यिक न्यायालय द्वारा विशेष आर्बिट्रेशन लोक अदालत का आयोजन किया गया।   उन्होंने बताया जिला जज  रजन सिहं जैन द्वारा 09 आर्बिट्रेशन के निष्पादन वादो का निस्तारण आपसी सुलह समझौते के आधार पर किया गया, नीरज कुमार, पीठासीन अधिकारी वाणिज्यिक न्यायालय द्वारा 45 आर्बिट्रेशन के निष्पादन वादों का निस्तारण आपसी सुलह समझौते के आधार पर किया गया।  फूलचंद पटेल अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश न्यायालय संख्या 01 द्वारा 08 आर्बिटेशन के निष्पादन वादो का निस्तारण आपसी सहमति के आधार पर किया गया। विकास गोस्वामी, अपर जिला एंव सत्र न्यायाधीश, न्यायालय संख्या 12 मेरठ द्वारा 02 आर्बिट्रेशन के निष्पादन वाद का निस्तारण आपसी सहमति के आधार पर किया गया। हर्ष अग्रवाल अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश न्यायालय संख्या 15 मेरठ द्वारा 01 आर्बिटेशन के निष्पादन वाद का निस्तारण आपसी सहमति के आधार पर किया गया।
[18/09, 12:10 am] The News Asia: विशेष लोक अदालत में कुल 84 आर्बिट्रेशन के निष्पादन वाद का निस्तारण आपसी सुलह समझौते के आधार पर