कायाकल्प अवार्ड विजेता चिकित्सा इकाइयों के अधिकारी-कर्मचारी सम्मानित

कायाकल्प अवार्ड विजेता चिकित्सा इकाइयों के अधिकारी-कर्मचारी सम्मानित

दी न्यूज़ एशिया समाचार सेवा।

कायाकल्प अवार्ड विजेता चिकित्सा इकाइयों के अधिकारी-कर्मचारी सम्मानित
सीएमओ ने प्रशस्ति पत्र देकर नवाजा

दो जिला चिकित्सालयों, चार सीएचसी, दो पीएचसी, दो यूपीएचसी व पांच एचडब्लूसी को वर्ष 2021-22 में मिला कायाकल्प अवार्ड

 मेरठ, 25 नवम्बर 2022। राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) कार्यालय के सभागार में बृहस्पतिवार को कायाकल्प अवार्ड योजना के ओरियेन्टेशन कम अवेयरनेस कार्यशाला का आयोजन मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अखिलेश मोहन की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम में डा. अखिलेश मोहन ने वर्ष 2021-22 में कायाकल्प अवार्ड विजेता चिकित्सा इकाइयों के अधिकारियों,कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया । जनपद के दो जिला चिकित्सालयों, चार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) दो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ( पीएचसी) दो यूपीएचसी व पांच  हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर (एचडब्लूसी) ने वर्ष 2021-22 मे कायाकल्प अवार्ड प्राप्त किया है।


इस अवसर पर सीएमओ ने कहा प्रयास करें कि जनपद की और अधिक चिकित्सा इकाइयां कायाकल्प अवार्ड प्राप्त करें। उन्होंने निर्देश दिया कि लोगों को गुणवत्तापरक सेवाएं उपलब्ध कराएं ताकि जनपद की चिकित्सा इकाइयों को प्रदेश में शीर्ष स्थान प्राप्त हो। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (आरसीएच) डा. विश्वास चौधरी के ने कायाकल्प अवार्ड के विषय में विस्तार से जानकारी दी । उन्होंने बताया कायाकल्प अवार्ड योजना के अन्तर्गत निर्धारित मानकों पर राज्य स्तरीय क्वालिटी टीम द्वारा असेसमेंट किया जाता है।  असेसमेंट  बेस पर 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाली चिकित्सा इकाइयों को अवार्ड के रूप निर्धारित धनराशि प्रदान की जाती है। जनपद मेरठ की चिकित्सा इकाइयों पर रोगियों एवं स्वास्थ्य कर्मियों को सुखद, सुरक्षित एवं स्वच्छ वातावरण उपलब्ध कराते हुये गुणवत्ता परक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जा रहीं हैं, जिसके फलस्वरूप ही जनपद की स्वास्थ्य इकाइयों को पुरस्कार प्राप्त हुआ।  
कार्यशाला में प्रशिक्षण डा. स्वाति अहलावत डिवीजन पब्लिक हेल्थ कंसलटेंट एडी. ऑफिस ने दिया । प्रशिक्षण में समस्त चिकित्सा इकाइयों के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी (एम.ओ.आई.सी.) ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर (बीपीएम) नर्स मेंटर, स्टाफ नर्स ने प्रतिभाग किया ।
कार्यशाला में उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. जावेद, डी.पी.एम मनीष विसारिया, डी.यू.एच.सी.राजीव त्यागी, डी.एम.एच.सी. इलमा अजीम, एवं  ए.सीपीए सुरेश कुमार आदि मौजूद रहे।