जेपी रेजीडेंसी में चित्रांगदा सिंह के परफार्मेंस पर झूमे लोग

दी न्यूज़ एशिया समाचार सेवा।
जेपी रेजीडेंसी में चित्रांगदा सिंह के परफार्मेंस पर झूमे लोग
भाभीजी घर पर हैं फेम अभिनेत्री सौम्या टंडन बोलीं- पश्चिम यूपी के लोगों में गजब का टैलेंट
सोनी सिंह बोली पहले से काफी बदल गया मेरठ का नक्शा
मेरठ। शनिवार की रात को मवाना रोड स्थित जेपी रजीडेंसी के फेज टू की लांचिंग पर आयोजित इंवेस्टर्स मीट सेरेमनी मीट में फिल्मी और टीवी सितारों ने शनिवार की रात को जमकर धूम मचाया। सेरेमनी मीट में बालीवुड फेम अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह समेत अन्य फिल्मी हस्थियां पहुंची । जिसमें सौम्या टंडन, सोनी सिंह, बरखा बिष्ट, मायरा मिश्रा और अभिनेता अनिरुद्ध दवे ने देर रात तक स्टेज पर डांस परफार्मेंस दे सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया।
चका चौंध रोशनी में चित्रानंदा ने कुंडी मत खड़काओ राजा, सीधा अंदर आओ राजा आइटम सांग पर डांस किया। अब तुम्हीं बताओ सजना मैं क्या करुं, टिप टिप बरसा पानी, छम्मा छम्मा बाजे रे मेरी पैजनिया, काला चश्मा जचदा ऐ, देसी बॉयज गीतों पर डांस किया। कार्यक्रम में अन्य कलाकारों ने फिल्मी गांनों पर डांस करते हुए कार्यक्रम में आये लोगों को डांस करने के लिए मजबूर कर दिया। कार्यक्रम में आधी रात तक चला। इस दौरान लोगों से मिले प्यार से फिल्मी व टीवी कलाकार पश्विम के लोगों से गदगद नजर आए।
मीडिया से बात करते हुए अभिनेत्री सौम्या टंडन ने कहा, वेस्ट यूपी के लोगों में गजब का टैलेंट है। यहां से कई फेमस कलाकार सामने आ रहे हैं। फिल्म, सीरियल की कहानियों में भी वेस्ट यूपी की कहानियों, भाषा छाई हुई है। कहा के मेरठ आने पर दिल काफी खुश होता है। अभिनेत्री सोनी सिंह ने कहा मेरठ से हमेशा से जुडकर रही हैं। उनकी माता जी का जन्म मेरठ में हुआ है। उन्होंने कहा मेरठ पहले से काफी बदल गया है। मायरा मिश्रा ने कहा पश्चिम यूपी के लोगों की जमकर तारीफ करते हुए कहा यहां के लोग काफी सहनशील है। अभिनेत्री बरखा सिंह ने कहा िक मेरठ की चाट, मिस्सी रोटी बहुत प्रंसद है। जेपी रेजीडेसी के प्रबंध निदेशक अनुराग अग्रवाल और सीईओ विशाल अग्रवाल ने कहा कि समाज मे रह रहे सभी वर्गो के लोगों के लिए अच्छी रिहायशी कॉलाेनी बनायी जा रही है।
जेपी के चेयरमैन डॉ. हरिओम अग्रवाल, संगीात अग्रवाल, एमडी अनुराग अग्रवाल, सीईओ विशाल अग्रवाल, अतुल मंडल विश्नोई, इशिता, नुपूर, डॉ. ऐनी, डाक्टर उमेश कुमार, डा एनी अग्रवाल, शैलेन्द्र चौहान, संजीव शर्मा, राजीव चौधरी, अन्य लोग मौजूद रहे।