जाहरवीर गोगा चौहान  सिर्फ वाल्मीकि समाज के ही नहीं बल्कि सर्व समाज के आराध्य देव हैं:ज्योति कुमार

जाहरवीर गोगा चौहान  सिर्फ वाल्मीकि समाज के ही नहीं बल्कि सर्व समाज के आराध्य देव हैं:ज्योति कुमार

दी न्यूज़ एशिया समाचार सेवा ।

जाहरवीर गोगा चौहान  सिर्फ वाल्मीकि समाज के ही नहीं बल्कि सर्व समाज के आराध्य देव हैं:ज्योति कुमार

 मेले का उद्घाटन पूर्व राज्य मंत्री प्रभु दयाल वाल्मीकि  एवं सी ई ओ ज्योति कुमार ने किया

ज्योति प्रचंड छावनी परिषद पुर्व उपाध्यक्ष सुनील वाधवा ने की

मेरठ।सैकड़ों वर्षो से परंपरागत रूप से मनाए जाने वाले गोगाजी जाहरवीर मेले का आयोजन इस वर्ष पूरे हर्षोल्लास के साथ सदर बाजार स्थित भैंसाली मैदान में किया गया । सर्वप्रथम मुख्य अतिथि भाजपा विधायक अमित अग्रवाल एवं पूर्व राज्य मंत्री प्रभु दयाल वाल्मीकि ने शांति के प्रतीक गुब्बारों को उड़ा कर व श्री जाहरवीर गोगा चौहान जी के दरबार व मेले का उद्घाटन छावनी परिषद मुख्य अधिशासी अधिकारी ज्योति कुमार ने किया । ज्योति प्रचंड छावनी परिषद पूर्व उपाध्यक्ष सुनील वाधवा के द्वारा की गई , प्रथम पूजन लावड़ नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी सुधीर सिंह व प्रथम तिलक निवर्तमान सभासद नीरज राठौर , माल्यार्पण व्यापारी नेता प्रदीप यादव के द्वारा किया गया । समारोह की अध्यक्षता कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री मोनिन्दर सूद बाल्मीकि तथा संचालन वरिष्ठ ट्रेड यूनियन नेता विनोद कुमार बेचैन ने की ।   मुख्य अतिथि ज्योति कुमार ने मेले के उद्घाटन के अवसर पर कहा  श्री जाहरवीर गोगा चौहान जी सिर्फ वाल्मीकि समाज के ही नहीं बल्कि सर्व समाज के आराध्य देव हैं। इनकी की कर्म स्थली जो कि राजस्थान में है , वहां प्रतिवर्ष लाखों की संख्या में वाल्मीकि समाज के साथ-साथ अन्य वर्गों के लोग भी जाते हैं और पूरी आस्था और श्रद्धा के साथ उनका नमन करते हैं । उन्होंने कहा कि श्री जाहरवीर गोगा चौहान जी  को किसी एक वर्ग  के साथ जोड़ना उनके साथ न्याय नहीं है बल्कि सभी वर्ग के लोग उनके प्रति अपनी आस्था रखते हैं । भाजपा विधायक अमित अग्रवाल  ने कहा कि आज समाज को उन्हीं के आदर्शों का अनुकरण करते हुए कुरीतियों को खत्म करने और शिक्षा की ओर बढ़ने की ओर ध्यान देना चाहिए । जिससे समाज का सर्वांगीण विकास संभव हो सके ।तत्पश्चात भारत सिंह आजाद , राजू पेंटर , मुकुल कुमार गहलोत , सूरज सिंह टाक , सुरेश टांक , विशाल गहलोत , यश मेहरोल ,  मोहन गहलोत , दीपक टांक ,वीरेंद्र   (बिट्टू ),रविकांत बेनीवाल , अमित ऊंटवाल  ,सोनू वैद , विजय पार्चा ,महेश बक्सर आदि के द्वारा सभी अतिथियों का स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया । इनके अलावा निवर्तमान सभासद रिनी जैन , बुशरा कमाल , अनिल जैन , धर्मेंद्र सोनकर ,गौरव गोयल , राजीव शर्मा एडवोकेट , राजकुमार सौदे , राजू रोंदिया ,विनेश मनोठिया , रविंद्र कुमार वैद्य ,सुरेंद्र कुमार ढींगिया , सोम प्रकाश गहलोत , विशाल कनौजिया , ओम प्रकाश गहलोत , नवीन चंद्र पंत , दुर्गा कनौजिया , नितिन बालाजी आदि का भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया ।