जनसुनवाई में तीन शिकायतों का मौके  पर किया निस्तारण 

जनसुनवाई में तीन शिकायतों का मौके  पर किया  निस्तारण 

दी न्यूज़ एशिया समाचार सेवा।

जनसुनवाई में तीन शिकायतों का मौके  पर किया

निस्तारण 

 उर्जा भवन में संभव कार्यक्रम के अंर्तगत जनसुनवाई का आयोजन 

 मेरठ।  उर्जा भवन के डिस्कॉम में संभव कार्यक्रम के तहत जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया किया। जिसमें अधिकारियों ने मौके पर ही विद्युत संबधी समस्याओं को निराकरण किया। जबकि अन्य का शीघ्र निबटारा करने के निर्देश दिए गये। 

प्रबन्ध निदेशक अरविन्द मल्लप्पा बंगारी  की अध्यक्षता में डिस्कॉम मुख्यालय ऊर्जा भवन, विक्टोरिया पार्क में 'संभव' नामक कार्यक्रम के अन्तर्गत जन-सुनवाई आयोजित हुयी। जिसमें कुल 14 शिकायतें जनपद मेरठ, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर एवं हापुड़ से प्राप्त हुयी जिसमें से तीन शिकायतों का तत्काल मौके पर समाधान कर दिया गया, शेष ग्यारह शिकायतों के समाधान हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।

 सोमवार को भी 'संभव' जन-सुनवाई कार्यक्रम में खण्ड स्तर पर अधिशासी अभियन्ताओं द्वारा एवं मण्डल स्तर पर अधीक्षण अभियन्ताओं द्वारा जन-सुनवाई की गयी। जिसमें खण्ड एवं मण्डल स्तर पर कुल 160 शिकायतें प्राप्त हुयी जिसमें से 151 (लगभग 94.37 प्रतिशत्) शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। इस अवसर पर  राजेन्द्र बहादुर, अधीक्षण अभियन्ता विद्युत नगरीय वितरण मण्डल, मेरठ, एके सिंह अधीक्षण अभियन्ता विद्युत वितरण मण्डल-द्वितीय, मेरठ,संजीव कुमार वर्मा, अधीक्षण अभियन्ता विद्युत वितरण मण्डल मेरठ,एसके गोयल अधिशासी अभियन्ता, मदनपाल सिंह अधिशासी अभियन्ता(मुख्यालय), संजय कुमार मौर्य अवर अभियन्ता(मुख्यालय) एवं सुनील कुमार अवर अभियन्ता(मुख्यालय) आदि उपस्थित रहे।