24 से 26 जनवरी के मध्य बृहस्पति भवन एवं सुभाष चन्द्र बोस प्रेक्षागृह में आयोजित होंगे विभिन्न कार्यक्रम-सीडीओ

24 से 26 जनवरी के मध्य बृहस्पति भवन एवं सुभाष चन्द्र  बोस प्रेक्षागृह में आयोजित होंगे विभिन्न कार्यक्रम-सीडीओ

दी न्यूज एशिया समाचार सेवा 

24 से 26 जनवरी के मध्य बृहस्पति भवन एवं सुभाष चन्द्र

बोस प्रेक्षागृह में आयोजित होंगे विभिन्न कार्यक्रम-सीडीओ

उ.प्र. दिवस, राष्ट्रीय मतदाता दिवस एवं गणतंत्र दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमो के दृष्टिगत सीडीओ ने की अधिकारियो के साथ बैठक


24 से 26 जनवरी के मध्य बृहस्पति भवन एवं सुभाष चन्द्र बोस प्रेक्षागृह में आयोजित होंगे विभिन्न कार्यक्रम-सीडीओ

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय स्थित सुभाष चन्द्र बोस प्रेक्षागृह पर 24 से 26 जनवरी के मध्य विभिन्न विभागों द्वारा लगायी जायेगी प्रदर्शनी


मेरठ  । 24 से 26 जनवरी के मध्य उ.प्र. दिवस, राष्ट्रीय मतदाता दिवस एवं गणतंत्र दिवस के अवसर पर जनपद में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन भव्यता के साथ कराये जाने हेतु विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी शशांक चौधरी के कार्यकक्ष में कृषि, शिक्षा, पंचायती राज, युवा कल्याण, खेल, पर्यटन, जिला समाज कल्याण, जिला विकलांग सशक्तिकरण विभाग, पुलिस विभाग, निर्वाचन, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण, वन विभाग सहित अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गयी। बैठक में सीडीओ द्वारा निर्देशित किया गया कि शासन के निर्देशानुसार 24 से 26 जनवरी के मध्य अलग-अलग विभागों द्वारा कार्यक्रम का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न कराया जाये। इसके लिए चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के बृहस्पति भवन सभागार एवं सुभाष चन्द्र बोस प्रेक्षागृह पर तिथि वार विभागों को दी गयी जिम्मेदारी के अनुसार प्रदर्शनी एवं अन्य आयोजन को संपन्न कराया जाना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि इसके अलावा शहीद स्मारक एवं कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम में भी संबंधित विभाग द्वारा प्रदर्शनी एवं खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा।

प्रत्येक दिन सभी विभागो द्वारा आयोजन किये जाने वाले कार्यक्रम को सफल बनाये जाने हेतु अपर जिलाधिकारी प्रशासन, नगर मजिस्ट्रेट, जिला विकास अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी को अलग-अलग दिवस में कार्यक्रम के लिए नोडल बनाया गया है। उन्होने कहा कि समस्त संबंधित विभागीय अधिकारी आपसी समन्वय बनाते हुए चै0 चरण सिंह विश्वविद्यालय सुभाष चन्द्र बोस प्रेक्षागृह पर प्रदर्शनी एवं अन्य विभागीय कार्यक्रम कराना सुनिश्चित करेंगे।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार, नगर मजिस्ट्रेट अमरेश कुमार, जिला विकास अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी विनीत कुमार सिंह, उप निदेशक कृषि ब्रजेश सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी सुनील कुमार सिंह, जिला सूचना अधिकारी सुमित कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी रेनू श्रीवास्तव सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।