आइसोपार्ब नवजातों की सफल डिलीवरी करने में मदद करेगा 

आइसोपार्ब नवजातों की सफल डिलीवरी करने में मदद करेगा 

दी न्यूज़ एशिया समाचार सेवा।

आइसोपार्ब नवजातों की सफल डिलीवरी करने में मदद करेगा 
   होटल हॉरमोनी में मेरठ चैप्चर आईसोपार्ब का सफल आयोजन 
 मेरठ।  होटल हारमोनी इन में स्त्री रोग एंव बाल रोग विशेषज्ञों की संयुक्त संस्था आईसोपार्व  के मेरठ चैप्टर का सफल आयोजन किया गया।  नवनिर्मित मेरठ चैप्टर में करीब ५० वरिष्ठ आब्स  गायनिक एवं बाल रोग विशेषज्ञ चिकित्सकों ने शिकरत की। 
 गोष्ठी में न्यूबोर्न स्क्रीनिंग पर आगरा से आए प्रो नरेन्द्र मलहोत्रा ने कार्यक्रम में आये चिकितसकों को ज्ञानवर्धन किया। कार्यक्रम में आइएपी मेरठ का महत्वपूर्ण योगदान किया। आईपीए पेट्रन डा डी के शर्मा ने कहा कि आइसोपार्ब महिला चिकित्सक एवं बाल चिकित्सकों का काम करने का कॉमन प्लेटफार्म है। यह स्वस्थ्य नवजातों की डिलीवरी में मदद करेगा। 
डा उषा शर्मा ने मेरठ गायनिक व पीडियाट्रिक सोसाइटी कीसराहना की। आईसोपार्ब एक्जीक्यूटिव में विडियोट्रिक्स से डा जसबीर मलिक, डा राजीव प्रकाश, डा तरूण गोयल, डा अमित उपाध्याय को शाामिल किया गया एवं गायनिक में डा रूकमा इदनानी ,डा कीर्ति दूबेेे, डा अंशु जिदंल, डा मंजुला लखनपाल, आदि वरिष्ठ चिकित्सकों को शामिल किया गया। कार्यक्रम का संचालन डा कनिका सिंह एवं डा अर्चना गोयल ने किया। 
  आईसोपर्ब संस्था में पूर्व डीजीआईएम उत्तर प्रदेश एवं पूर्व प्राचार्य एलएलआरएम मेरठ पदम श्री डा उषा शर्मा को बनाया गया है।उनकी अध्यक्षता में डा. भारती माहेश्वरी, उपाध्यक्ष डा प्रियंका गर्ग सचिव डा अर्चना गोयल ने चैप्टर में भाग लिया।