बुलेट व ट्रैक्टर की टक्कर में मासूम समेत तीन घायल

दी न्यूज़ एशिया समाचार सेवा ।
बुलेट व ट्रैक्टर की टक्कर में मासूम समेत तीन घायल
मेरठ। सरधना क्षेत्र के करनाल हाईवे के दबथुवा गांव के नजदीक बुलेट व ट्रैक्टर के बीच बड़ा हादसा हुआ है। जिसमें बुलेट सवार मासूम समेत तीन गंभीर घायल हुए है। भीषण हादसे दौरान भारी भीड़ उमड़ गई। जहां रहागीरों ने एबुलेंस बुलाकर स्वजनों की मदद से घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया। जहां से चिकित्सकों ने गंभीर हालत के चलते मेरठ रेफर कर दिया है। हादसे में बुलेट क्षतिग्रस्त हो गई है। पीड़ित ने थाने में तहरीर दी है। पुलिस पीड़ित की तहरीर पर जांच में जुट गई है।
मोहल्ला भुलरिया निवासी 26 वर्षीय फरमान पुत्र इरफान अपनी मां के संग तीन वर्षीय मासूम के साथ बुलेट पर सवार होकर गांव दबथुवा में मां को दवाई दिलाने के लिए गया था। दवाई लेकर लौट रहे बुलेट सवार जैसे की गांव के निकट पहुंचा तो सामने से आ रहे ट्रैक्टर से उनकी बाइक टकरा गई। हादसा इतना भयावक था कि टक्कर लगते हुए बुलेट पर सवार सभी सड़क पर जा गिरे। जहां बुलेट सवार की मां अख्तरी व 3 वर्षीय रिजा गंभीर रूप से घायल हो गई है। चिकित्सकों ने उपचार के दौरान बताया कि सभी को गंभीर चोटें आई है। इसके चलते उन्हें मेरठ रेफर किया जा रहा है। स्वजनों ने मामले की तहरीर दी है।