आईटीआई की शानदार जीत 

आईटीआई की शानदार जीत 

दी न्यूज एशिया समाचार सेवा

आईटीआई की शानदार जीत 

 मेरठ।  साकेत  स्थित आईटीआई मैदान पर गुरुवार को खेले गए मैच में  आईटीआई एकेडमी ने आईटीआई ग्रीन को 12 रनों से हरा कर मैच जीत  लिया। 

आईटीआई एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 29.3 ओवर में 192 रन बना कर पूरी टीम आउट हो गयी। जय यादव ने 50 रन प्रशांत ने 44रन बनाए। आईटीआई ग्रीन ने गेंदबाज मोहम्मद शमी और गगनदीप ने तीन-तीन विकेट प्राप्त  किए। आईटीआई ग्रीन की टीम नौ विकटों के नुकसान पर सिर्फ 180 रन ही बना सकी। गाेमसी ने 47 फहीम ने 40रन बनाए। आईटीआई एकेडमी की ओर से अमन, प्रियांशु , यश ने दो -दो  विकेट प्राप्त  किए।