आईआईएमटी आयुर्वेदिक कालेज एन्ड हॉस्पिटल ने किया निःशुल्क शिविर का आयोजन

आईआईएमटी आयुर्वेदिक कालेज एन्ड हॉस्पिटल ने किया निःशुल्क शिविर का आयोजन
दी न्यूज़ एशिया समाचार सेवा ।
आईआईएमटी आयुर्वेदिक कालेज एन्ड हॉस्पिटल ने किया निःशुल्क शिविर का आयोजन
मेरठ। आईआईएमटी आयुर्वेदिक कालेज एन्ड हॉस्पिटल गंगानगर मेरठ के द्वारा ग्राम नगला शेखू मवाना रोड मेरठ मे निःशुल्क आयुर्वेदिक एव पंचकर्म चिकित्सा शिविर का आयोजन
किया गया। शिविर प्रात: 10 बजे प्रारम्भ हो कर दोपहर 2 बजे तक चला। शिविर में रोजियो की भारी भीड उमडी। शिविर में मुख्यतः रोगियों में खून की कमी पायी गयी। अनेक रोगी ब्लड प्रेशर, मधुमेह,जोडो में दर्द पुरानी खाँसी एवं त्वचा रोगो से पीडित पाये गए। जिनको आवश्यक औषधियाँ, उचित आहार- विहार एव पंचकर्म कराने की सलाह दी गयी ताकि रोग समूल नष्ट हो सके।चिकित्सको की / टीम मे डा० परीक्षित डा० अतुल एव॰ डा0 एकता उपस्थित थे । डॉ० एस के तंवर डीएमएस ने बताया कि आयुर्वेदिक चिकित्सालय द्वारा विभिन्न स्थानों पर शिविर लगाए जा रहे हैं जहा पर रोगी भारी संख्या में स्वास्थ्य लाभ उठा रहे हैं। चिकित्सालय में पंचकर्म चिकित्सा उपलब्ध है जिसका लाभ रोगियों से लेकर स्वस्थ व्यक्ति तक उठा रहे हैं।
शिविर मे डा० अंजलि पूनिया, अमरपाल,  डा० सन्दीप कुमार निदेशक प्रशासन, चमन लाल, प्रविन्द्र, हवी, कार्तिक आदि अंजु आदि का सहयोग रहा।