हिन्दू जागरण मंच मेरठ ने दिया मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को ज्ञापन

हिन्दू जागरण मंच मेरठ ने दिया मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को ज्ञापन

दी न्युज़ एशिया समाचार सेवा ।

मेरठ ।

आज दिनाँक 07/07/2022 को हिन्दू जागरण मंच ने मेरठ महानगर अध्यक्ष श्री सचिन सिरोही के नेतृत्व में मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को जिलाधिकारी मेरठ के द्वारा ज्ञापन दिया और कहा के हाल ही में कुछ विधर्मीयों पर यश रस्तौगी पुत्र श्री अनिल कुमार रस्तौगी निवासी 541/6 जाग्रति विहार थाना मैडिकल जिला मेरठ की हत्या का आरोप है जिस सम्बन्ध में समाज से विभिन्न संगठन जैसे (हिन्दू जागरण मंच, विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल हिन्दू वाहिनी) एवं अन्य बहुत से जनप्रतिनिधि द्वारा यश रस्तौगी के घर पर श्रदांजली दिनांक 4.72022 को दी गयी थी जोकि एक मानवता के अनुरूप कार्य है किन्तु मेरठ पुलिस द्वारा लगभग उपरोक्त सभी संगठनो एवं उनके सदस्यों को भारतीय संविधान के अनुछेद 19 के बिरूद्ध मौलिक अधिकारों का हनन करते हुए धारा 149 सीआरपीसी के तहत अनेक लोगों को नोटिस दिये गये है जो कि विधि विरूद्ध है जिससे समाज के व्यक्तियों का मौलिक अधिकारों का हनन हो रहा है।

संगठन हिन्दू जागरण मंच निम्नलिखित मांगे करता है ।

1. पुलिस द्वारा भिन्न भिन्न सामाजिक संगठनो एवं सदस्यो को भेजे गये नोटिस अन्तर्गत धारा 149 सीआरपीसी वापस निरस्त हो तथा मेरठ पुलिस को समाजिक संगठनो की छवि खराब करने से रोका जाये।

2. पुलिस द्वारा भिन्न भिन्न संगठनो एवं सदस्यों के विरूद्ध उत्पीडनात्मक कार्यवाही पर रोक

हो एवं उनके विरूद्ध दायर मुक़दमें वापस हो।

3. यंश रस्तौगी के हत्यारो पर रासुका की कार्यवाही करते हुए न्यायिक व्यवस्था से अति शीघ्र फांसी की सजा दिलायी जाये।

4. यश रस्तौगी के परिवार को सरकारी नौकरी एवं उचित मुआवजा दिलाया जाये।

5. यंश रस्तौगी के परिवार को पुलिस सुरक्षा प्रदान कराई जावे।

ज्ञापन देने आने वाले में मुख्य रूप से कमल खटीक (उपाध्यया सचिमरीया संजय वर्मा (उपाध्यक्ष) ललित गुप्ता (उपाध्यक्ष प्रदीप कौशिक (मंत्री) संजय सिंह (मंत्री) अभिषेक चौटान (मंत्री) एड् अजय गर्ग (विधिप्रमुख एड सुभाष (बेटी बचाओ प्रमुख) वंदना वर्मा (महानगर संयोजिका) कृष्णकट अर्जलो गोयल रचना सक्सेना विज्ञान -पाल-आशीष राजू गौरवपाला सोनू, सौरभ भेटन, ममता लामा, प० प्रकाश चंद्र, प्रदीप शर्मा,अशोक रस्तोगी अशोक प्रदीप कौशिक शैलेन्द्र वाल्मीकि लक्को, रवि, शुभम चौहान, अनुज शर्मा, अर्जुन प्रजापति, दिनेश पासी प्रदीप,तोमर संजीव कुमार  मौजूद रहे