दिल्ली हाइकोर्ट को मिले मुख्य न्यायाधीश ।

दी न्युज़ एशिया समाचार सेवा ।
नई दिल्ली । दिल्ली के उपराज्यपाल वियन कुमार सक्सेना ने ट्वीटर पर ट्वीट किया के दिल्ली हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस बने श्रीं सतीश चंद्र शर्मा उन्होंने मंगलवार को चीफ जस्टिस पद की शपथ ली। चीफ जस्टिस ने पद की शपथ लेने के बाद उपराज्यपाल और अरविंद केजरीवाल का हाथ मिलाकर अभिवादन भी किया । दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने 'राज निवास' में एक समारोह के दौरान शपथ दिलाई।इससे पहले जस्टिस शर्मा, तेलंगाना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस थे ।
मध्य प्रदेश के भोपाल में 30 नवंबर, 1961 को जन्में शर्मा, तेलंगाना हाईकोर्ट में चीफ जस्टिस पद संभालने से पहले कर्नाटक हाईकोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस थे. उन्हें मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने साल 2003 में 42 वर्ष की उम्र में ही वरिष्ठ अधिवक्ता मनोनीत किया गया था
गौरतलब है कि देश की राजधानी के छः कोर्ट को उनका हाईकोर्ट का रविवार को मुख्य न्यायाधीश मिल गया । इनमें पांच न्यायाधीशों को प्रोन्नत कर मुख्य न्यायाधीश बनाया गया है, जबकि तेलंगाना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस सतीश चंद्र शर्मा को स्थानांतरित कर दिल्ली हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस बनाया गया ।