72 स्वास्थ्य इकाइयों पर आयुष्मान मेला का आयोजन

दी न्यूज़ एशिया समाचार सेवा।
72 स्वास्थ्य इकाइयों पर आयुष्मान मेला का आयोजन
4131 लोगों को स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं का लाभ प्रदान किया
जन प्रतिनिधियों ने अपने अपने क्षेत्र में किया आयुष्मान मेले का शुभारंभ
मेरठ।आयुष्मान भवः के अन्तर्गत आयुष्मान मेला का आयोजन जनपद के सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र स्तरीय सभी हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर पर किया गया। सभी स्वास्थ्य इकाइयों पर आयुष्मान मेलों का उद्घाटन जनपद के जनप्रतिनिधियों द्वारा कराया गया।
नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जाहिदपुर पर मेले का उद्घाटन मंत्री सोमेन्द्र तोमर के द्वारा किया गया।सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भावनपुर पर मेले का शुभारम्भ सांसद (राज्यसभा) विजय तोमर के कर कमलों द्वारा किया गया।नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुंडा पर मेले का उद्घाटन डा सरोजनी अग्रवाल (सदस्य विधान परिषद उप्र) द्वारा एवं नगरीय प्रा०स्वा० पुलिस लाईन में मेले का उद्घाटन मेरठ महानगर के मेयर हरिकांत अहलूवालिया द्वारा किया गया।
सामु स्वास्थ्य केन्द्र मवाना पर मेले का उद्घाटन स्थानीय नगर पंचायत अध्यक्ष अखिलेश कौशिक द्वारा, सामु०स्वा० केन्द्र हस्तिनापुर में सुनील पोसवाल जिला महामंत्री द्वारा. सामु०स्वा० केन्द्र परीक्षितगढ़ में संजीव बंसल, जिला उपाध्यक्ष द्वारा, सामु०स्वा० केन्द्र माछरा में माननीय सतबीर सिंह त्यागी पूर्व विधायक के साथ भंवर सिंह तोमर जिला महामंत्री अशोक त्यागी, ब्लॉक प्रमुख, अमित त्यागी मण्डल अध्यक्ष के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। सामु०स्वा० केन्द्र रोहटा में मंडल पाल सिंह पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष, सामु०स्वा० केन्द्र भूडबराल पर बिजेन्द्र अग्रवाल एवं रूप किशोर द्वारा मेले का उद्घाटन किया गया।सभी स्वास्थ्य इकाइयों पर जनप्रतिनिधियों द्वारा आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड का वितरण किया गया।
स्वास्थ्य केन्द्रों पर लगाये जा रहे आयुष्मान मेलों का मुख्य उद्देश्य स्वास्थ्य सेवाओं से वंचित आबादी वाले क्षेत्रों में गुणवत्ता परक स्वास्थ्य सुविधाओं को पहुँचाना, आयुष्मान कार्ड के महत्व के विषय में जागरूकता फैलाना सभी नागरिकों की आभा आई.डी. बनाना, उच्च रक्तचाप, मधुमेह और तीन सामान्य कैंसर, टी०बी० एवं सिकल सेल रोग के लिये स्क्रीनिंग करना, संचारी रोगों एवं उनके उन्मूलन के बारे में जागरूकता बढ़ाना एवं ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य इकाईयों पर विशेषज्ञ चिकित्सा सुविधायें उपलब्ध कराना है। आयुष्मान भवः के अन्तर्गत जनपद की 72 स्वास्थ्य इकाइयों पर आयुष्मान मेला का आयोजन किया गया जिसमें कुल 4131 लोगों को स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं का लाभ प्रदान किया गया।डा अखिलेश मोहन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी मेरठ माननीय जनप्रतिनिधियों के साथ मेले के शुभारंभ के अवसर पर उपस्थित रहे एवं जनपद मेरठ में तैनात समस्त अपर / उप मुख्य चिकित्सा अधिकारियों डा सुभाष, डा कांति प्रसाद, डा प्रवीण गौतम, डा एसपी सिंह, डा सुधीर कुमार, डा रजत, डा जावेद हुसैन, डा केसी तिवारी द्वारा अपने-अपने आवंटित क्षेत्रों में मेलों के उद्घाटन के समय जनप्रतिनिधियों के साथ उपस्थित रहकर मेलों का निरीक्षण किया गया।