ग्राम पंचायत मोहिउद्दीनपुर में राज्यमंत्री ऊर्जा व डीएम ने आत्मनिर्भर आधारशिला लैब का फीता काटकर किया उद्घाटन

ग्राम पंचायत मोहिउद्दीनपुर में राज्यमंत्री ऊर्जा व डीएम ने आत्मनिर्भर आधारशिला लैब का फीता काटकर किया उद्घाटन

दी न्यूज़ एशिया समाचार सेवा ।

ग्राम पंचायत मोहिउद्दीनपुर में राज्यमंत्री ऊर्जा व डीएम ने आत्मनिर्भर आधारशिला लैब का फीता काटकर किया उद्घाटन
राज्यमंत्री ने उपस्थित जन समुदाय को हर घर तिरंगा अभियान से जुडने के लिए किया प्रेरित
मेरठ । सोमवार  को ग्राम पंचायत मोहिउद्दीनपुर विकास खंड मेरठ में राज्यमंत्री ऊर्जा डा. सोमेन्द्र तोमर एवं जिलाधिकारी दीपक मीणा द्वारा आत्मनिर्भर आधारशिला लैब का फीता काटकर उद्घाटन किया गया। आधारशिला लैब से प्रशिक्षित बच्चों में सोलर सिस्टम, रोबोटिक्स, आर्टिफिशियल इन्टेलिजेन्स तथा न्यूटन के गति के नियमंो के विषय में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर स्कूल के बच्चों द्वारा नवाचार व तकनीकी पर एक डांस कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के संयोजक विजय नामदेव द्वारा सभी अतिथियों का पटका पहनाकर स्वागत किया गया तथा फोटोयुक्त सम्मान प्रतीक देकर सम्मानित किया गया।
 आधारशिला लैब से प्रशिक्षण पाये हुये छात्रंों टे्रनिंग देने वाले अध्यापको तथा निर्माण में सहयोगी ब्लॉक कार्यालयों से जुडे लोगों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत उपस्थित बच्चों को तिरंगा बांटकर ग्राम पंचायत में विधिवत हर घर तिरंगा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
 राज्यमंत्री द्वारा ग्राम पंचायत में इस अभिनव प्रयोग की भूरी.भूरी प्रशंसा की गयी तथा उपस्थित जन समुदाय को हर घर तिरंगा अभियान से जुडने हेतु प्रेरित किया गया।
जिलाधिकारी दीपक मीणा ने अपने संबोधन में सभी ग्रामवासियों को शुभकामनाएं देते हुये विकास खंड के अन्य ग्रामों में भी इसी प्रकार के लैब बनाने के निर्देश दिये।बैठक का संचालन सहायक विकास अधिकारी मनोज कुमार ने किया। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी राजीव वर्मा, ग्राम प्रधान विमला देवी सहित विकास खंड मेरठ के अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।