क्राइम ब्रांच ने किया,15000 इनामी चोर गिरफ्तार व अन्तर्राजिये गिरोह का पर्दाफाश

क्राइम ब्रांच ने किया,15000 इनामी चोर गिरफ्तार व अन्तर्राजिये गिरोह का पर्दाफाश

दी न्युज़ एशिया समाचार सेवा ।

ग़ाज़ियाबाद ।  क्राईम ब्रान्च जनपद गाजियाबाद द्वारा वाहन चोरों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए मंहगी कारो को चोरी करने वाले अन्तर्राज्जीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 15 हजार रूपये के ईनामी अपराधी सहित 04 अभियुक्तगण को किया गया गिरफ्तार, जिनके कब्जे से 03 कारें बरामद की ।

 दिनांक 06.07.2022 को क्राइम ब्रान्च जनपद गाजियाबाद ट्रान्सहिन्डन क्षेत्र में सूचना मिली कि पिछले कुछ समय से जनपद गाजियाबाद में जो गिरोह / गैंग कार चोरी की घटनाओं को अन्जाम दे रहे हैं वो उन कारों को आज नम्बर बदलकर कहीं बाहर भेजने के फिराक में हैं, वह लोग वसुन्धरा के आसपास एलीवेटिड रोड़ के नीचे नहर के किनारे से जाने वाले हैं। इस सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए योजना बनायी और चोरों की गाड़ियों को घेरने का प्रयास किया तो तीनों गाड़ियों में बैठे वाहन चोर उतरकर चारो तरफ भागने का प्रयास करने लगे जिसमें से 04 बदमाशों को मौके पर ही पकड़ लिया व 04 अन्य अंधेरे का लाभ उठाकर भाग गये। पकड़े गये अभियुक्तों में गुड्डू उर्फ पुनीत थाना इन्द्रापुरम गाजियाबाद के वाहन चोरी के मुकदमे में वांछित चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गाजियाबाद महोदय द्वारा 15 हजार रूपये का ईनाम घोषित था।

पुलिस टीम द्वारा पूछताछ करने पर अपना नाम वसीम अल्वी, साहिल अल्वी, पुनीत उर्फ गुड्डू, अकरम अल्वी बताया, जो लोग भाग गये उनके नाम अमित त्यागी, शहंशाह उर्फ राजा, आरिफ कबाडी, अमित उर्फ प्यारे लाल शर्मा बातया अभियुक्त पुनीत उर्फ गुड्डू ने बताया कि मेरे भाई लोकेश का एक संगठित गिरोह है, मेरा भाई पहले पकड़ा जा चुका है, जिससे चोरी गाड़ियां बरामद हुई थी, उसके जेल जाने के बाद यह काम मैंने संभाल लिया, हम लोग वाहनों को दिल्ली, गाजियाबाद, मेरठ, नोएडा, हापुड, बुलन्शहर क्षेत्र से चोरी करते हैं गाड़ी चोरी करने से पहले हम लोग रैकी करते हैं फिर मौका मिलते ही हम लोग गाड़ी का पिछला दरवाजा पेचकस जैसी वस्तु से तोड़कर इलेक्ट्रोनिक डिवाइस के माध्यम से नकली चाबी बना लेते हैं और फिर गाड़ी चोरी करके कुछ दूर जाने के बाद उसकी नम्बर प्लेट चैंज कर देते है और जीपीएस चैक करते हैं, उसको निकाल कर फेंक देते हैं। फिर चोरी की गाडी को पहले बहजोई, जनपद सम्भल भेजते हैं, जहां पर शहंशाह उर्फ राजा व उसका पिता आरिफ कबाडी इंजन नम्बर व चैसिस नम्बर बदल देता है, हमारा साथी अमित त्यागी मेरठ व उसके आस-पास की चोरी की गाड़ियों को छुपाता है और मौका मिलते ही बहजोई सम्भल आरिफ के पास भेज देता है। जब आरिफ व शहंशाह उर्फ राजा उनके इंजन व चैसिस नम्बर बदल देते हैं तो हम उसके नये कागज बनबाकर उसको अमित उर्फ प्यारे लाल शर्मा के माध्यम से बेच देते हैं। आज हम इन तैयार चोरी की गाड़ियों को बेचने जा रहे थे जो भी फायदा होता आपस में बांट लेते। हम लोग गाड़ियों की चोरी करके अपने शौक व पारिवारिक जरूरतें पूरी करते हैं।

अभियुक्तगणों ने पूछताछ पर यह भी बताया कि जब हम गाड़ी चुराने आते थे तो उस समय पहचान छुपाने के लिए अपनी गाड़ी की नम्बर प्लेट बदलकर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर आते थे और मोबाइलों को फ्लाइट मोड़ पर कर लेते थे। अभियुक्तगण काफी शातिर किस्म के अपराधी हैं जिनके द्वारा आसपास के राज्यों में भी चोरी की कई वारदातों को अंजाम दिया गया है। अभियुक्तों से मिली जानकारी के आधार पर अन्य अभियुक्तों व कबाडियों की गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु टीम बनाकर कार्यवाही की।

बरामन्द वेहीकल :

1. 01 स्विफ्ट डिजायर कार UP14HT0431 (चोरी की)

2. 01 वैगनआर कार DLIRT7163 (चोरी की) 3. 01 ईको कार DL5CK9748 (चोरी की)

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम :

1. प्रभारी निरीक्षक श्री अब्दुर रहमान सिद्दकी स्वाट टीम गाजियाबाद

2. उ०नि० श्री अरूण कुमार मिश्रा स्वाट टीम गाजियाबाद 3. उ0नि0 श्री सत्यवीर सिंह स्वाट टीम गाजियाबाद

4. उ0नि0 श्री अरुण वर्मा स्वाट टीम गाजियाबाद 5. है०कांo 117 बालेन्द्र स्वाट टीम गाजियाबाद

6. है०कांo 1495 अनुज कुमार स्वाट टीम गाजियाबाद 7. है०कांo 1469 खुर्शीद आलम स्वाट टीम गाजियाबाद

8. है०कांo 1677 वरूणवीर एन्टी ऑटो थेफ्ट सैल गाजियाबाद

खबर : ग़ाज़ियाबाद पुलिस टवीटर एकाउंट।