गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन का आरटीई के दाखिलों को लेकर महा सघर्ष जारी ।  जीपीए ने आरटीई के दाखिलों को लेकर अपर जिलाधिकारी और नगर मजिस्ट्रेट से की मुलाकात 

गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन का आरटीई के दाखिलों को लेकर महा सघर्ष जारी ।   जीपीए ने आरटीई के दाखिलों को लेकर अपर जिलाधिकारी और नगर मजिस्ट्रेट से की मुलाकात 

दी न्यूज़ एशिया समाचार सेवा।
गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन का आरटीई के दाखिलों को लेकर महा सघर्ष जारी । 

जीपीए ने आरटीई के दाखिलों को लेकर अपर जिलाधिकारी और नगर मजिस्ट्रेट से की मुलाकात

गाजियाबाद जिले में निःशुल्क एवम अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार ( आरटीई ) के दाखिलों को लेकर गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन का सघर्ष निरन्तर जारी है आज मामला था गुरुकुल द स्कूल का जिसमे आरटीई के अंतर्गत बच्चों का दाखिला होना था लेकिन अभिभावकों द्वारा लगातार स्कूल के चक्कर लगाए जाने के बाद भी स्कूल द्वारा सीटे फूल होने की बात कहकर पेरेंट्स को वापस भेजा जा रहा था कुछ पेरेंट्स का कहना था कि स्कूल द्वारा यह भी कहा जा रहा है कि अगर स्कूल में आरटीई के अंतर्गत पढ़ना है तो एक्टिविटी चार्ज के रूप में 7300 रुपये देना होगा जो की सरासर आरटीई के नियम के विरुद्ध है गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन की टीम ने आज फिर एक बार अभिभावकों के साथ आरटीई के दाखिलों को लेकर अपर जिलाधिकारी विनय कुमार सिंह एवम नगर मजिस्ट्रेट गंभीर सिंह से मुलाकात की जिस पर अपर जिला अधिकारी ने स्कूल प्रशासन से वार्ता कर बच्चों के दाखिले लेने के लिए निर्देश दिए है अधिकारियों की सख्ती के आगे जिले के कुछ स्कूलो ने बच्चों के दाखिले लिये है लेकिन अधिकारियों की सख्ती के बाद भी जिले के कुछ स्कूल अभी भी बच्चों के दाखिले लेने में आनाकानी कर रहें है जीपीए के पदाधिकारी कौशल ठाकुर एवम नरेश कसोना का कहना है कि गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन अभिभावकों और बच्चों के अधिकारों की लड़ाई लड़ती रहेगी चाहे उसके लिये कितना ही बड़ा सघर्ष क्यो न करना पड़ा जीपीए टीम बच्चों के दाखिले स्कूलो में सुनिश्चित होने तक चेन की सास नही लेगी।