डाकघरों में पहुंचा गंगाजल

डाकघरों में पहुंचा गंगाजल

दी न्युज़ एशिया समाचार सेवा ।

डाकघरों में पहुंचा गंगाजल
 गंगोत्री के जल से करें बाबा का अभिषेक
मेरठ।
शिवभक्त डाकघरों से गंगोत्री का पवित्र गंगाजल प्राप्त कर बाबा का जलाभिषेक कर सकते हैं। जनपद में तीनों प्रधान डाकघर सहित 20 उप डाकघरों में गंगाजल उपलब्ध हो चुका है।
जानकारी के अनुसार कैंट स्थित बाबा औघड़नाथ मंदिर में  डाकघर ने शिवरात्रि के पर्व पर बाबा औघड़दानी का अभिषेक गंगोत्री के गंगाजल से कराने के लिए पूरी तैयारियां कर ली है। शिवरात्रि के दिन कैंट स्थित बाबा औघड़नाथ मंदिर में दो विशेष स्टॉल भी डाकघर द्वारा लगाए जाएंगे।
प्रवर डाक अधीक्षक अनुराग निखारे ने बताया कि शिवभक्त 250 एमएल की बोतल डाकघर के काउंटर से मात्र 30 रुपए में ले सकते हैं। शिवरात्रि के दिन कैंट स्थित बाबा औघड़नाथ मंदिर और बेगमबाग स्थित शिव मंदिर में दो विशेष स्टॉल भी डाकघर द्वारा लगाए जाएंगे।
मेरठ जिले में प्रधान डाकघर कैंट, प्रधान डाकघर मेरठ सिटी, मेरठ कचहरी मुख्य डाकघर, मवाना मुख्य डाकघर, परीक्षितगढ़ उपडाकघर, दौराला उप डाकघर, मोहिउद्दीनपुर उपडाकघर, हस्तिनापुर उपडाकघर, खरखौदा उपडाकघर, आरपी रोहटा उपडाकघर, जानी उपडाकघर, मोहिउद्दीनपुर उपडाकघर, गांधी आश्रम उपडाकघर में स्टॉल लगाए जाएंगे।
वहीं, बागपत में प्रधान डाकघर बड़ौत, बागपत मुख्य डाकघर, सरूरपुर कलां उपडाकघर, अग्रवाल मंडी उपडाकघर, अमीनगरसराय उपडाकघर, ढिकौली उपडाकघर, किशनपुर बराल उपडाकघर, दोघट उपडाकघर, बिनौली उपडाकघर, खेखड़ा उपडाकघर और छपरौली उपडाकघर में स्टॉल पर गंगाजल लिया जा सकता है।