गैंग बना करोडो की टैक्स चोरी कर लगाया सरकार को चूना।

दी न्यूज़ एशिया समाचार सेवा।
मेरठ कचहरी न्यूज।
गैंग बना करोडो की टैक्स चोरी कर लगाया सरकार को चूना।
अभियुक्त अमित कुमार झा , रोशन-चौधरी, मुकेश कुमार झा, वंश प्रताप सिंह सभी करीब 22-23 वर्ष के युवक है तथा दिल्ली निवासी है जिनमे वंश प्रताप मुरादाबाद निवासी हैं। दिनांक 4.11.2023 को उपरोक्त सभी व्यक्तियों द्वारा 102 फर्जी फर्में बनाकर बिना माल सप्लाई किये
तथा फर्जी बिलो व इनवाइस के आधार पर देश के विभिन्न - विभिन्न शहरों मैं फर्जी ITC के रूप में 274.00 करोड की फ़र्ज़ी ITC पास ऑन कर सरकार के राजस्व की क्षति की है। सभी अभियुक्त न्यायालय में पेश किये गये । न्यायालय ने बहस के उपरान्त सभी अभियुक्तो को 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है | उपरोक्त व्यक्तियों को DGGI टीम मेरठ के द्वार गिरफ्तार किया गया और सरकारी विभाग को ओर से विशेष अभियोजन अधिकारी लक्ष्य कुमार सिंह द्वारा ज़मानत के विरोध में बहस की गयी । उपरोक्त जानकारी कोर्ट के आदेश के उपरांत प्राप्त हुई।