फर्जी एसडीएम बनकर उगाही करने वाले से अजीज आकर पुलिस की शरण में पहुंचे कालोनी वासी

फर्जी एसडीएम बनकर उगाही करने वाले से अजीज  आकर पुलिस की शरण में पहुंचे कालोनी वासी

दी न्यूज़ एशिया समाचार सेवा।

फर्जी एसडीएम बनकर उगाही करने वाले से अजीज

आकर पुलिस की शरण में पहुंचे कालोनी वासी

मेरठ। थाना पल्लवपुरम के अक्षरधाम कालोनी में एक फर्जी एसडीएम बनकर लोगों से उगाही करने का मामला प्रकाश में आया है। फजी एसडीएम से परेशान होकर कॉलोनी वासियों पुलिस की शरण लेकर कार्यवाही करने की मांग की है।
 एसएसपी कार्यालय पहुंचे कालोनी वासियों ने बताया कि कालोनी में रहने वाला संजीव नाम का व्यक्ति अपने को एसडीएम बताकर लोगों से उगाही करता है। जब कालोनी के लोगों ने उसका विरोध किया तो वह मारपीट करने लगता है। इतना ही नहीं लोगों को एससीए एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज करा देता है।कॉलोनी वासियों ने कहा कि संजीव ने कॉलोनी में रहने वाले विपिन पर फर्जी मुकदमा भी लगवा दिया है। अन्य लोगों पर भी इसी तरह मुकदमे करा चुका है। सितंबर में भी संजीव ने कालोनी में पिंकी नामक महिला जो विधवा है। उसे डराया और फोन पर उससे पैसों की मांग की है।विरोध करने पर महिला के साथ गलत व अभद्रता करते हुए जान से मारने की धमकी दी।  एसएसपी ने लोगों की बाते सुनकर मामले की जांच शुरू कर दी है।